घाटशिला प्रखण्ड अन्तर्गत बड़ाखुर्शी पंचायत के घुटिया में स्थित राजेन्द्र विद्यालय में विद्यालय का वार्षिकोत्सव धुमधाम से मनाया गया कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में घाटशिला विधानसभा के लोकप्रिय विधायक रामदास सोरेन उपस्थित हुए सर्वप्रथम विद्धा के देवी माँ सरस्वती के प्रतिमा पर पुष्प चढ़ाकर आराधना किया तथा शांति के प्रतीक गुब्बारा को उड़ाकर कार्यक्रम का औपचारिक रूप से शुभारंभ किया उसके उपरांत विद्यालय के रंग विरंगे कपड़े पहने बच्चों के द्वारा मार्च पास्ट किया जिसका माननीय विधायक महोदय ने सलामी दी । इसके बाद स्पोर्ट्स में उत्तीर्ण हुए प्रथम दितीय एवं तृतीय बच्चों को मेडल और सर्टिफिकेट बांटे कार्यक्रम में मुख्य रूप से साथ में उपस्थित थे केंद्रीय सदस्य कानू सामंत, जिला पार्षद पिंटू दत्ता, प्रखंड अध्यक्ष वकील हेंब्रम, दुर्गा चरण मुर्मू, भादो हसदा, शिपु शर्मा,धीरेंद्र महतो, फूलचंद टुडू, बादल किस्कू, मंटू महतो,लखपति गिरी, अवनी अवनी महतो आदि उपस्थित थे।