भगवानपुर थाना क्षेत्र के दहिया गांव में रविवार को देर शाम अज्ञात चोरों ने घर में ताला तोड़ कर एक लाख रुपए नगद एवं जेवर कर ली चोरी।
लगातार चोरों के आतंक से सहमे हैं लोग।
ब्यूरो चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
भगवानपुर , बेगूसराय : भगवानपुर थाना क्षेत्र के दहिया गांव में रविवार को देर शाम 7.30बजे ही अज्ञात चोरों द्वारा घर में ताला तोड़ कर भीषण चोरी कर लेने का मामला सामने आया है। इस संबंध में दहिया निवासी नंदेश्वर राय के पुत्र अरविंद राय ने भगवानपुर थाना में आवेदन देकर बताया है कि रविवार की शाम करीब 4.30 बजे मैं अपने पत्नी के साथ लाइफ लाइन बरौनी में इलाजरत अपनी मां से मिलने बरौनी गया था। मां को देख कर घर वापस 7.30बजे लौटा तो पाया कि घर के मुख्य दरवाजा का ताला लगा हुआ है लेकिन दो मंजिला आवासीय क्षेत्र में पहुंचा तो पाया कि घर का ताला टूटा हुआ है। ज्यों ज्यों अंदर बढ़ते गया तो पाया कि अंदर वाले सभी कमरे में उपलब्ध लोहे का आलमारी का तथा दीवान कोच का सभी समान तीतर बितर फेंका हुआ है और उसमें रखा हुआ नगद एक लाख रुपया गायब पाया गया। तथा 8 से 10 भर सोने का जेवर गायब पाया गया ।अरविंद राय ने पुलिस प्रशासन से इस चोरी मामले का उदभेदन करने की मांग की है।इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष प्रतोष कुमार
दहिया पहुंच कर घटना की जांच शुरू कर दी।वही अरविंद राय के मांग पर बेगूसराय से डॉग रक्वायड की टीम सहित थाना अध्यक्ष प्रतोष कुमार पहुंचकर मामले की छानबीन की। डॉग अरविंद राय के घर के पीछे होते हुए गांव होते हुए हनुमान मंदिर नजदीक पहुंच कर बैठ गया।डॉग रक्वायड के ट्रेनर ने कहा कि लगता है हनुमान मंदिर के नजदीक से चोर गाड़ी से भाग गया।विदित हो कि चोर वे खौफ होकर इन दिनों लगातार चोरी की घटना को अंजाम दे रहा है,किंतु इस चोरी का उदभेदन एक पहेली बन कर रह गया हैं। दहिया,रसलपुर,औगन ,फिर दहिया गांव में चोरी हो जाना चर्चा का विषय बना हुआ है। लोगों में चर्चा है कि जब चोर 7 बजे शाम में ही निर्भीक हो कर चोरी का अंजाम देते हैं तो रात में क्या होगा। विगत सप्ताह रसलपुर गांव में चोरों ने गृह स्वामी का हाथ मुंह बांध कर हथियार के बल पर चोरी को अंजाम दिया था उस मामले का उदभेदन हो नही सका पर फिर चोरों ने हाथ साफ करने में सफल रहा ।जबकि दहिया गांव में सघन आबादी है और थाना भी महज एक किलोमीटर पर अवस्थित हैं।चोरों को पुलिस का भय समाप्त हो गया है जिसका परिणाम है कि जब जहां चोरों को चोरी करना मन हो वह निःह संकोच अंजाम देना सेफ जोन समझता है।चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहा है। क्षेत्र में जुलाई माह से लगातार चोरी की घटनाएं घट रही है। जुलाई में लगातार तीन दिनों में थाना क्षेत्र के संजात गांव निवासी बिनोद राम,प्रधानाध्यापिका गीतांजलि कुमारी,लालो सहनी, रविन्द्र चौरसिया उर्फ बिजली, जयनारायण चौरसिया, महेंद्र रजक, अर्जुन चौधरी, संतोष राम, कन्हैया झा आदि आठ घरों में चोरी की घटनाएं हुई थी, जिसमें लाखों रुपए नगद सहित जेवरात चोरी होने का मामला सामने आया था। उसके बाद चोरों ने थाना क्षेत्र के रसलपुर गांव में चोरी की घटना को अंजाम दिया और एक ही रात में तीन घरों को अपना निशाना बनाया था, जिसमें मोहन साह,चंद्रवली झा व दिनेश मंडल पीड़ितों में शामिल थे उसके बाद चोरों ने थाना क्षेत्र स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय अकहा को निशाना बनाया। उसके बाद थाना क्षेत्र के पासोपुर गांव निवासी शंकर झा उर्फ मलिक झा के घर में भीषण चोरी की घटनाएं हुई। उसके बाद फिर रसलपुर पंचायत के वार्ड संख्या 7 स्थित दहिया गांव निवासी संजय राय के घर में चोरी हुई, उसके बाद उसी गांव के वार्ड संख्या 8 निवासी अरविंद कुमार के घर को चोरों ने अपना निशाना बनाया है, जिससे थाना क्षेत्र में दहशत का माहौल देखा जा रहा है। इतना ही नहीं चोरों ने शिक्षा की मंदिर को भी नहीं बक्शा और थाना क्षेत्र के चार विद्यालय और एक महाविद्यालय में भी बेखौफ चोरों ने चोरी की घटनाओं को बेखौफ अंजाम दिया।
भगवानपुर थाना क्षेत्र में चोरों द्वारा लगातार चोरी होने से भयभीत ग्रामीणों ने डीएस पी रविंद्र मोहन एवं एस पी योगेंद्र कुमार से सभी चोरी का उद भेदन करवाने की मांग की है।