बलिया के चेचियाही ढाब में गंगा की तेज धारा में पलटा सबारी टेम्पो टेम्पो में सबार थे 20 लोग, कुछ ने तैरकर बचाई जान, कुछ को स्थानीय तैराकों ने बचाया
घटना में एक 15 वर्षीय लड़की एवं 4 वर्षीय बच्चे लापता
घटनास्थल पर पहुंचे सीओ सीओ कहा चालक की लापरवाही से घटी घटना
ब्युरो चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
बेगूसराय ।बलिया थाना क्षेत्र के लखमिनियां-मसूदनपुर पथ पर चेचियाही ढाब में मंगलवार की शाम सड़क पर बह रहे डेढ़ से दो फूट पानी की तेज धारा में एक सवारी टेंपो के गड्ढे में पलट जाने से उस पर सवार करीब 20 लोग पानी की तेज धारा में बह गए जिसमें से एक दर्जन महिला पुरुष तैर कर अपनी जान बचाने में सफलता पाई जबकि कुछ लोगों को स्थानीय राहगीरों एवं टेराकों की मदद से बचा ली गई वहीं इस घटना में एक 15 वर्षीय लड़की एवं एक 4 वर्षीय बच्चे लापता हो गए लापता बच्चों में भवानंद पुर पंचायत के शाहपुर निवासी नीतू पाठक की पुत्री 15 वर्षीय पुत्री खुशी कुमारी एवं राजीव महतो का 4 वर्षीय पुत्रद्वासी
ओ प में की गई है घटना की सूचना पाकर के स्याही डालने देखते ही देखते अमीर अलीपुर लखमीनिया मधु नगर मसुदनपुर शाहपुर आदि गांव के हजारों लोग जमा हो गए रोगों के द्वारा एवं स्थानीय कया को की मदद से लापता लोगों की खोज की जा रही है सूचना पर बलिया क्यों चंदन कुमार भी मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली साथ ही उन्होंने लापता लोगों की खोज के लिए एनडीआरएफ की टीम को भी आने की सूचना दी है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि शाहपुर निवासी मिट्ठू पाठक की पत्नी कृष्णा देवी अपनी 15 वर्षीय पुत्री खुशी कुमारी 13 वर्षीय पुत्र रवि कुमार एवं 9 वर्षीय पुत्री जया कुमारी के साथ बेगूसराय के लोहिया नगर से अपनी चचेरी साहब के श्राद्ध कर्म में शामिल होने शाहपुर गांव जा रही थी बलिया बाजार के सतीचौरा से 11 की ओर जाने वाली टेंपो में सवार हुई जिस टेंपो में शाहपुर मसुदनपुर सहित कई गांव के करीब 18:20 लो लोग सवार थे लोगों के द्वारा के स्याही धाम में चालक को उतार देने की बात बताई गई जबकि चालक के द्वारा किसी भी सवारी को बिना उतारे बाढ़ के पानी के बीच से टेंपो ले जाया जा रहा था इसी बीच बीच में धारा तेज होने के कारण टेंपो गड्ढे में पलट गई जिसमें सभी सवार सभी लोग डूबने लगे चालक अपनी जान बचा कर मौके से फरार हो गया लोगों को डूबते देख राहगीरों एवं गांव के समीप मौजूद लोगों के द्वारा काफी लोगों को पानी से बाहर निकाला गया जबकि इस घटना में उक्त दोनों लापता हो गए जिसकी भी खोज जारी है इस संबंध में सीओ चंदन कुमार ने बताया कि लोगों से पूछताछ के बाद पता चला कि ब्यान आ जाने वाले लोग धाम में चालक को उतार देने की बात कर रहे थे जबकि चालक के द्वारा जबरन सभी लोगों को गाड़ी में बिठा कर ही डाल को पार कराया जा रहा था इसी क्रम में दुर्घटना हुई है इस घटना के बाद स्थानीय टेराकों के द्वारा पानी से निकाली गई लापता खुशी कुमारी की 30 वर्षीय मां कृष्णा देवी 13 वर्षीय भाई रवि कुमार एवं 9 वर्षीय बहन जया कुमारी को इलाज के लिए बलिया पीएससी में भर्ती कराया गया है जहां कृष्णा देवी की हालत गंभीर बताई जा रही है घटना के बाद लापता खुशी के परिजनों में कोहराम मच गया पिता मिंटू पाठक का रो रो कर बुरा हाल था स्थानीय लोग उसे ढाढस दिला रहे थे समाचार प्रेषण तक स्थानीय टेराकों के द्वारा दुर्घटनाग्रस्त टैंपू को पानी से बाहर निकाल लिया गया है पुलिस के द्वारा टेम्पो को थाना लाया गया है. घटना के बाद प्रशासन की लापरवाही बताते हुये दियारा के लोग काफी आक्रोशित हैं. ज्ञात हो कि रविवार को रक्षाबंधन के दिन भी बलिया में दो अलग-अलग डूबने की घटना में 1 बच्चे सहित दो युवकों की डूबने से मौत हो गई थी जिसमें तुलसी टोल बांध के समीप नहाने के दौरान थाना क्षेत्र के बढ़ विधि के दो युवक एवं बाढ़ के पानी के बाद अपने घर वापस लौट रही शादीपुर निवासी मनोरंजन राय की पुत्री की सड़क पर बह रहे पानी के बहाव में बहने से डूबने से मौत हो गई थी बावजूद स्थानीय प्रशासन के द्वारा पानी बहने वाली सड़कों पर बैरिकेडिंग नहीं की गई.
वहीं घटना के घंटों बाद चार मे तीन कि हुई बरामदगी
जिसमें 15 वर्षीय खुशी को भी बरामद कर लिया गया जिसे अचेत अवस्था में इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया
आक्रोशित भीड़ ने किया शाहपुर कमाल पुलिस के गाड़ी पर हमला जान बचाकर भागे बलिया सीओ
घटनास्थल पर पहुंची बलिया शाहपुर कमाल पुलिस के साथ बलिया सीओ चंदन कुमार पर आक्रोशित लोगों के द्वारा हमला भी किया गया इस हमले में शाहपुर कमाल पुलिस की गाड़ी क्षतिग्रस्त भी होने की बात बताई जा रही है जबकि लोगों को आक्रोशित होते देख बलिया सीओ किसी तरह वहां से निकलने में सफलता पाया इस दौरान धीर के द्वारा कई निजी वाहनों को भी क्षतिग्रस्त पहुंचाया गया है.