प्रभारी मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने पदाधिकारियों को सरकारी योजनाओं को आम लोगों तक सुगमता से पहुंचाने का दिया निर्देश, विधायक सरयू राय ने उठाए कई मुद्दे
झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री पूर्वी सिंहभूम जिले के प्रभारी मंत्री मिथिलेश ठाकुर शुक्रवार को जमशेदपुर पहुंचे. जहां उन्होंने जिला समाहरणालय सभागार में सभी विभागों के कार्यों का विस्तृत ब्यौरा लिया. साथ ही संबंधित विभागों के पदाधिकारियों को सरकारी योजनाओं को आम लोगों तक सुगमता से पहुंचाने का निर्देश दिया. इस संबंध में जानकारी देते हुए मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने बताया, कि पिछली सरकार की विफलताओं के कारण महत्वपूर्ण योजनाएं धरातल पर नहीं उतर सकी. योजनाएं तो पास हो गई, लेकिन उन्हें भगवान भरोसे छोड़ दिया गया. बागबेड़ा गोविंदपुर जलापूर्ति परियोजना के संबंध में मंत्री ने बताया कि गोविंदपुर परियोजना लगभग पूरी हो चुकी है. बागबेड़ा जलापूर्ति योजना भी जल्द ही पूरा हो जाएगा कुछ वित्तीय स्थिति खराब थी, लेकिन उनके प्रयास से उसमें सुधार कर दिया गया है. उन्होंने चाईबासा जलापूर्ति योजना में अनियमितता की शिकायत मिलने पर जेई सहित चार अधिकारियों को निलंबित करने के साथ ही विभागीय कार्रवाई का निर्देश देने की बात कही. वही दूसरे सत्र में मंत्री ने इंजीनियरिंग विभाग की समीक्षा किए जाने की बात कही. मंत्री ने बताया, कि सभी विभागों की समीक्षा के क्रम में कई खामियां भी पाई गई है. खासकर स्वास्थ्य विभाग में चिकित्सकों की कमी के कारण आम लोगों को हो रही परेशानियों पर उन्होंने सिविल सर्जन को सभी स्वास्थ्य केंद्रों में चिकित्सक उपलब्ध कराने का निर्देश दिए जाने की बात कही. इसके लिए पारा चिकित्सकों का सहयोग लेने की भी उन्होंने बात कही है. इस दौरान जिले के उपायुक्त सहित सभी विभागों के प्रभारी मौजूद रहे.
दूसरी तरफ बैठक में शामिल विधायक सरयू राय ने आयोजित समीक्षा बैठक में शामिल होकर विभिन्न विभागों की समीक्षा में कई मुद्दों को उठाया। उन्होंने प्रमुखता से बिरसानगर बस्ती को व्यवस्थित करने की बात कही। उन्होंने कहा कि वहाँ बहुत बड़ी बस्ती बस गयी है मगर बस्ती व्यवस्थित नहीं है। वहाँ न ही घर का नंबर है और न ही सड़क का नाम। उन्होंने बिरसानगर को व्यवस्थित करने के लिए कहा। उन्होंने बिरसानगर में ही नाला को ठीक कराने की बात भी कही। नाला पर 30 फीट का अंतर रहने के कारण बच्चों के गिरने और अप्रिय घटना घटने की आशंका जाहिर की। प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत बागुनहातु में भी आवास निर्माण का कार्य शीघ्र करवाने की बात कही। साथ ही उन्होंने विगत दिनों मोहरदा में प्रधानमंत्री आवास योजना निर्माण स्थल पर गिर पर मौत हुए विष्णु राहा को शीघ्र मुआवजा देने की बात भी कही। विधायक श्री राय ने मोहरदा जलापूर्ति परियोजना का संचालन में सुधार करने के लिए उपायुक्त को अलग से एक समीक्षा करने का अग्राह किया।
शिक्षा विभाग की समीक्षा के दौरान उन्होंने +2 उच्च विद्यालय, सीतारामडेरा में 24 वर्गकक्ष निर्माण के लिए 1 करोड़ 37 लाख रुपए का प्राप्त आवंटन राशि को सरेंडर कर देने और पीपुल्स अकादमी उच्च विद्यालय, न्यू बाराद्वारी, साकची में सार्वजनिक पुस्तकालय के संसाधन हेतु प्राप्त 50 लाख रुपये आवंटन को लैप्स करवा देने की बात उठायी। उन्होंने कहा कि सीतारामडेरा में वर्गकक्ष निर्माण करवाने के लिए सारे कमरों को तोड़ कर समतल भी कर दिया गया और राशि भी सरेंडर कर दिया गया। वर्तमान में बच्चों के लिए कमरा उपलब्ध नहीं है जिसके कारण बच्चों को अध्ययन में काफी कठिनाई हो रही है। उन्होंने शीघ्र राशि माँगवाकर वहाँ वर्गकक्ष का निर्माण करवाने की बात कही। इसके अलावे उन्होंने उच्च विद्यालयों के लिपिकों को प्रतिनियोजन जिला शिक्षा अधीक्षक के कार्यालय में करके रखने पर नाराजगी जतायी। उन्होंने कहा कि स्कूल में शिक्षकों को शैक्षणिक कार्य छोड़कर लिपिक का कार्य करना पड़ रहा है। उन्होंने उपायुक्त से आग्रह किया कि अलग से एक शिक्षा विभाग की बैठक कर शिक्षा विभाग द्वारा किये जा रहे कार्यों की समीक्षा करने के लिए कहा।
डीएमएफटी फंड की राशि शहरी क्षेत्र के लिए भी प्रदान करने तथा इससे विद्यालयों एवं अन्य आवश्यक कार्यों में फंड का उपयोग करने की मांग की। उपायुक्त ने इसपर सहमति जतायी तथा शहरी क्षेत्र में डीएमएफटी फंड से आवश्यक योजनाओं के क्रियान्वयन करवाने की बात कही।
विधायक श्री राय ने काॅ-आॅपरेटिव सोसाईटी द्वारा सोसाईटी संबंधी समस्याओं के समाधान नहीं किये जाने पर नाराजगी जताते हुए कहा कि जिस उद्देश्य से काॅ-आॅपरेटिव सोसाईटी कार्य करती है वही पूरा नहीं हो पाता है। इससे कैसे और कितने लोगों को लाभ मिल रहा है इसका आँकड़ा उपलब्ध नहीं होने पर भी नाराजगी जतायी।