प्लेटफार्म संख्या 4 के पश्चिमी छोर पर गुप्त सूचना पर व्यापारी सहित शराब बरामद किया गया।
मुकेश कुमार की रिपोर्ट
बरौनी,बेगुसराय :पूर्व मध्य रेलवे सोनपुर मंडल के चर्चित बरौनी जंक्शन प्लेटफार्म पर रेल राजकीय थाना पुलिस एवं आरपीएफ पुलिस के ए एल टी एफ एवं आरपीएफ के अधिकारियों द्वारा प्लेटफार्म नंबर चार के पश्चिमी छोर पर दो व्यक्ति जिनका नाम विभूति कुमार और दूसरा नीतीश कुमार के पास से कुल 305 पीस ऑफिसर चॉइस टेट्रा पैक 180ml का जिसका कुल मात्रा 54,900 लीटर इंग्लिश शराब बरामद हुआ । व्यापारी के साथ भारी मात्रा में बरामद किए गए शराब से पुलिस गदगद में है की आखिर आज व्यापारी भी हाथ लगा ।अग्रिम कार्रवाई रेल पीएस बरौनी में की जा रही है।