कौशल विकाश केंद्र के नाम पर चल रहे अवैध कारोबार उपायुक्त से करेंगे शिकायत :कन्हैया सिंह
आज दिनांक 29 जुलाई 2022 दिन शनिवार को आजसू जिला समिति द्वारा डिमना रोड आइलेक्स के समीप दीनदयाल कौशल विकास केंद्र पर लड़कियों को नौकरी दिलाने के नाम पर बाहर प्रदेश भेज उन्हें प्रताड़ित किया जाने की शिकायत पर छात्र नेताओं द्वारा मिल समस्या के निदान की पहल पर मिली धमकियों पर आक्रोशित होकर दीनदयाल कौशल विकास केंद्र के संचालक से मिल मामले को जानने का प्रयास किया , लेकिन संचालक द्वारा प्रशासनिक सहयोग से मुलाकात कर मामले का निपटारा करने की बात कही , होता है इस विषय पर त्रिपक्षीय वार्ता हुई जिसमें मानगो थाना प्रभारी राजीव रंजन कुमार, आजसू जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह,
और संचालक के तरफ से सुनील कुमार शामिल हुए वार्ता में बेंगलुरु में फंसी लड़कीं देवकी महानंद की माँ ने थाना प्रभारी के समक्ष रोते हुए अपना दुखड़ा सुनाई और कही की मेरी लड़कीं से बात नही हो पा रही है और संचालक द्वारा मेरे साथ भी दुर्व्यहार किया जा रहा है कोई सही से जबाब भी नही दे रहा है मुझे शंका हो रही है कि मेरी बेटी के साथ कोई अप्रिय घटना घटित नही हो जाये थाना प्रभारी के हस्तक्षेप के बाद संचालक द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग में लड़कीं से बात कराते हुए 24 घण्टे में लड़कीं को सही सलामत थाना प्रभारी के हाथों सुपुर्द करने का लिखित आश्वासन दिया है ,
उक्त वार्ता में आजसू जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह ने कहा कि आपके केंद्र में बहुत सारी खामियां पाई गई है और इसकी शिकायत उपायुक्त महोदय से करूँगा आपसे वार्ता करने आये छात्र नेताओ पर दुर्व्यवहार करने का आरोप लगा डराने का कार्य करते हो तो ध्यान से सुनो आजसू पार्टी धमकियों से नही डरा करती है और अपने कार्यकर्ताओं के लिये 24 घण्टे खड़ी रहती है कार्यकर्ताओ के सम्मान में कभी पीछे नही हटती है साथ ही आजसू पार्टी झारखण्ड के माटी से उपजी है अपने घर की और इस राज्य की बहु बेटियों के साथ किसी को खिलवाड़ करने का इजाजत नही देगी इसका माकूल जबाब देने के लिये आजसू पार्टी खड़ी है कन्हैया सिंह ने आक्रोशित होकर कहा कि
कोई गरीब माता अपने बेटे बेटियों का भविष्य सवारने के लिये आपके यहाँ ट्रेनिंग करने भेजते है और आपलोग उसपर जुल्म करियेगा उनके साथ दुर्व्यहार करियेगा उनके मान सम्मान के साथ खिलवाड़ कीजियेगा तो आजसू पार्टी कतई बर्दाश्त नही करेगी और सड़क से लेकर सदन तक आन्दोलन करेगी ।
बताते चले कि इससे पूर्व उक्त महिला के शिकायत पर आजसू छात्र नेता हेमन्त पाठक ने मामले की जानकारी लेनी चाही तो कौशल विकास केंद्र द्वारा उनको धमकी दे उन्हें ही केस कर जेल भेजने की बात कर रहे थे ।
छात्र नेता हेमन्त पाठक ने कहा कि हर जनमुद्दों पर आजसू छात्र मोर्चा डटकर मुकाबला करने को बाध्य है और मैं पार्टी के संघर्षों से सिखकर संघर्स पथ पर सदैव चलने को तैयार खड़ा रहूँगा और मुझे गर्व है मेरे आन्दोलन पर आजसू पार्टी अभिभावक के रूप में मेरे साथ खड़ी है ।
उक्त कार्यक्रम में आजसू पार्टी से फणीभूषन महतो,कमलेश दुबे,श्रवण सिंह सरदार, प्रमोद सिंह, अप्पू तिवारी,
चन्द्रेश्वर पांडेय, शैलेन्द्र सिन्हा, शम्भू श्रवण, मनोज गुप्ता, हेमन्त पाठक, अरूप मल्लीक, तनवीर आलम उर्फ राजू, परवीन प्रसाद, उमाशंकर सिंह, वीरेन स्वर्णकार,अभय सिंह, मंगल टुडू, अजय उपाध्याय, ललित सिंह, नवीन महतो,संतोष सिंह, मनोज ठाकुर, शैलेश सिंह, सुधिर सिंह, दीपक पांडेय, सोनू सिंह, संजय करुआ, मनोज मुखी, राजेश महतो, रंजन प्रमाणिक, विक्की पांडेय, दीक्षा कुमारी, रिंकी राज, जगदीप सिंह, अभय कुमार,राहुल पाठक, राकेश महतो, मंटू सतुआ, हलीमा परवीन समेत अन्य मौजुद रहे ।