आज दिनांक 6 फरवरी 2023 को प्रातः 10:00 बजे श्री श्याम भक्त मंडल भालुबासा एवं पूर्वी सिंहभूम जिला मारवाड़ी सम्मेलन की भालूबाशा शाखा के सदस्यों के बीच संयुक्त बैठक किशोर संघ भालूभाषा में आयोजित की गई। बैठक में अन्य शाखा के सदस्य भी उपस्थित थे। बैठक का मुख्य विषय कल 7 फरवरी को होने वाले जिला अध्यक्ष के चुनाव में किस तरह प्रत्याशी श्री पवन अग्रवाल को विजई बनाया जाए इस पर गहरी चिंतन किया गया। सभी
सदस्यों ने एक स्वर में समाज के लिए हमेशा उपस्थित रहने वाले एवं कई सामाजिक कार्यों को अपने दक्षता से सही अंजाम तक पहुंचाने में सफल रहने वाले श्री पवन अग्रवाल को जिताने का संकल्प लिया। बैठक के दौरान सदस्यों ने अपनी अपनी बातें कहीं। जिलाअध्यक्ष प्रत्याशी श्री पवन अग्रवाल ने भी अपने द्वारा किए गए कार्यों एवं आगे किए जाने वाले कार्यों के बारे में विस्तार से चर्चा की। अपने संबोधन में श्री अग्रवाल ने बाबा श्याम की तस्वीर को साक्षी मानकर समाज सेवा में किसी तरह की कोताही न बरततें हुए समाज के अंतिम व्यक्ति तक सेवा का लाभ पहुंचाने का संकल्प दोहराया। इस चुनाव
में श्री अग्रवाल का मुख्य लक्ष्य है शहर को ग्रामीण क्षेत्रों से जोड़ना। आज तक जमशेदपुर के आसपास के क्षेत्रों में रहने वाले मारवाड़ी भाइयों की किसी ने सुध नहीं ली,परंतु अब जिला कमेटी शहर से गांव की ओर जाएगी। चाकुलिया, धालभूमगढ़, घाटशिला, जादूगोड़ा एवं आसपास के क्षेत्रों में रहने वाले अपने मारवाड़ी भाइयों की क्या समस्याएं हैं, इसे एक टीम बनाकर रणनीति के तहत कार्य कर शहर और गांव को जोड़ा जाएगा। हमारा प्रयास होगा इन क्षेत्रों से वोट देने के लिए आने वाले लोगों को अब अपने क्षेत्र में ही वोट करने का अधिकार मिले एवं जिला स्तर पर होने वाले कार्यक्रम ग्रामीण क्षेत्रों में भी आयोजित हो। मेरे पहले प्रयास में ही ग्रामीण क्षेत्र के 2 सदस्यों को चुनाव संचालन समिति में जोड़ा गया। बहुत से कार्य समाज में ऐसे होते हैं जो अधिकार प्राप्त होने के बाद सरलता से किए जा सकते हैं। इसीलिए मैं सभी सदस्यों से निवेदन करता हूं कि इस चुनावी समर में आप अपना कीमती वोट मुझे दें और समाज सेवा करने का अधिकार देने का कार्य करें, जिससे मैं और ज्यादा कुशलता, सरलता, ऊर्जा संवेदनशीलता और कठिन से कठिन कार्यों को भी अपने अधिकार क्षेत्र में लाकर कर सकूं। श्री अग्रवाल ने संस्था में और भी ज्यादा से ज्यादा सदस्यों को जोड़ने की बात कही। श्री पवन अग्रवाल ने कहा की मैदान में और भी प्रत्याशी हैं, परंतु उन्होंने आज तक समाज के लिए क्या किया इसकी कोई चर्चा नहीं है और आगे क्या करेंगे, इसकी भी कोई ठोस
वचनवद्धता नहीं है। कोई भी प्रत्याशी साथ में बैठकर चर्चा करने को तैयार नहीं है, क्योंकि उनके पास ना तो विजन है, ना कमिटमेंट है, ना कोई अनुभव है, ना प्रशासनिक पकड़ है,ना सामाजिक पकड़ है और ना ही समाज के लिए अब तक क्या किया है यह बताने को है | श्री अग्रवाल ने आगे कहा काम किया है काम करेंगे हमे एक मौका दें। उन्होंने कहा कि यह सेवाकाल 2 वर्ष का है, ऐसे में जिसके पास अनुभव होगा वही समाज के बहुत सारे कार्य कुशलता से कर सकेंगे। अन्य दोनों प्रत्याशी अनुभवहीन है जिन्होंने अपने क्षेत्र के बाहर तो क्या अपने क्षेत्र में ही कोई सामाजिक कार्य नही किया है। मेरी चुनौती है कि उन्होंने समाज के लिए अभी तक क्या किया है यह समाज को बताने का काम करें। अंत में श्री पवन अग्रवाल ने कहा कि अब समय है हमें बातें कम और काम ज्यादा करना है। अन्य दोनों प्रत्याशी कह रहे हैं 7 तारीख तक बहुत घूमना है समाज में। लेकिन मेरा कहना है असली घूमना तो 7 तारीख के बाद है और अपने किए गए वादों को पूरा करना है। अंत में पवन अग्रवाल ने आश्वस्त किया जीत के बाद उनका पहला बड़ा कार्यक्रम ग्रामीण क्षेत्रों में होगा। बैठक के अंत में सभी सदस्यों द्वारा श्री पवन अग्रवाल की जीत के लिए बाबा श्याम से अरदास किया गया बैठक में उपस्थित थे