पूर्व IPS समेत सैकड़ो ने थामा भाजपा का दामन
2024 लोकसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी तैयारी में जुट चुकी है.पार्टी के द्वारा राज्य भर में हर दिन कई कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है. इसी कड़ी बीजेपी संगठन को भी मजबूत करने में नेता लग गए है. संगठन मजबूती को धार देते हुए सैकड़ो लोगों का भाजपा की सदस्यता दिलाई है।
भारतीय जनता पार्टी का सदस्यता ग्रहण करने वालों में पूर्व IPS राजीव रंजन सिंह के अलावा कई रिटायर्ड पुलिस कर्मी और अधिवक्ता ने भाजपा का दामन थामा । प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि राजीव रंजन के भाजपा में शामिल होने से संगठन को मजबूती मिलेगी .यह पार्टी देश और राज्य की सबसे बड़ी पार्टी है .पार्टी गंगा की तरह साफ है संगठन में शामिल होने से पहले ही सभी ने एक लक्ष्य तय कर लिया है. वही पूर्व IPS राजीव रंजन सिंह ने कहा कि देश की सेवा करने के बाद अब जनता की सेवा के लिए राजनीति में कदम रखा है .
उन्होंने कहा कि देश में भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है जो सभी को साथ लेकर चलने का काम कर रही है उन्होंने बताया कि वह IPS रहते हुए झारखंड समेत कई राज्यों में सेवा दे चुके है अब अपने माटी का कर्ज चुकाने के लिए जनता के बीच जाएंगे