गोला की घटना से मानवता हुआ शर्मसार, अज्ञात जिंदा नवजात शिशु जंगल में पड़ा मिला।
पुलिस ने मानवता का दिया परिचय, शिशु को कब्जे में लेकर इलाज कराकर सीडब्ल्यूसी रामगढ़ को सौंपा दिया।
गोला। जिन दंपतियों का संतान नहीं होता है वे लोग ही जानते हैं संतान नहीं होने का दर्द और पीड़ा क्या होता है। संतान की चाह में दर दर भटकते हैं दंपति, कितने इलाज करवाने तथा मन्नतें मांगने पर संतान की सपना पूरी होती है और कितनों के सपने पूरे भी नहीं होते हैं।
गोला प्रखंड क्षेत्र के हेसापोड़ा के घटवार टोला के जंगल से मानवता शर्मसार करने वाली घटना सामने आई, जानकारी के अनुसार एक अज्ञात जिवित नवजात शिशु को जन्म के बाद किसी ने हेसापोड़ा के घटवार टोला के जंगल में फेंक दिया था, नवजात शिशु लड़का है, नवजात शिशु का जन्म के बाद (प्लेसेंटा )नाड़ी भी नहीं काटा गया था।
गुरुवार सुबह जब स्थानीय ग्रामीण जंगल में नवजात शिशु को देखें तो तुरंत गोला थाना को सुचना दिये, गोला थाना पुलिस मानवता का परिचय देते हुए त्वरित घटना स्थल पहुंच कर नवजात शिशु को कब्जे में लेकर शिशु का सदर अस्पताल रामगढ़ में इलाज कराया तपश्चात स्वस्थ शिशु को सीडब्ल्यूसी (बाल कल्याण समिति) रामगढ़ को सौंप दिया।
थाना प्रभारी गोला अभिषेक प्रताप ने बताया कि गुरुवार सुबह को हेसापोड़ा के घटवार टोला के जंगल में एक नवजात शिशु को फेंकें जाने की सूचना मिली थी.पुलिस टीम ने शिशु को घटना स्थल से कब्जे में लेकर सदर अस्पताल रामगढ़ में इलाज कराकर स्वस्थ शिशु को सीडब्ल्यूसी रामगढ़ को सौंपा गया।