झारखंड में दूसरे चरण के मतदान से कुछ घंटे पहले माओवादियों ने लातेहार में पांच ट्रकों में लगाई आग
लातेहार : झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण के मतदान से कुछ घंटे पहले लातेहार जिले में माओवादियों ने कथित तौर पर पांच ट्रकों में आग लगा दी। पुलिस ने यह जानकारी दी।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह घटना हेरहंज पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले लाट वन में देर रात करीब डेढ़ बजे घटी।
ये ट्रक लातेहार के तुबेद कोयला परियोजना में कोयला परिवहन के काम के लिए लगाए गए थे।
लातेहार के पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव ने बताया, “जब ट्रक कोयला उतार कर लौट रहे थे, तभी प्रतिबंधित झारखंड प्रस्तुति कमेटी (जेपीसी) के सदस्यों ने उनमें आग लगा दी। यह माओवादियों का एक अलग समूह है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।”
उन्होंने बताया कि माओवादियों ने घटनास्थल पर एक पर्चा छोड़ा है, जिसमें उन्होंने प्रतिबंधित संगठन के साथ बातचीत होने तक तुबेद कोयला परियोजना में ट्रक में कोयला भरने और उसके परिवहन का काम बंद रखने की धमकी दी है।
ट्रक चालकों के अनुसार, करीब 12 माओवादी जंगल में पहुंचे और अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी।
एक अन्य अधिकारी ने बताया, “ट्रक चालकों को अपने वाहनों से उतरने को कहा गया। ट्रकों को आग लगाने से पहले कई गोलियां चलाई गईं।”
झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण में 38 विधानसभा सीटों के लिए बुधवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान जारी है।