मौत का खौफनाक मंजर : देवी दर्शन के लिए जा रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रॉली पलटी, 11 मौत, कई घायल
हादसा उस वक्त हुआ जब देवी के दर्शन के लिए भक्त एक ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार होकर एक धार्मिक स्थल जा रहे थे। तभी रास्ते में अचानक ट्रैक्टर ड्राइवर ने अपना नियंत्रण खो दिया और वह पलट गई।
झांसी (jhansi)में एक दर्दनाक हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई। ये हादसा उस वक्त हुआ जब देवी के दर्शन के लिए भक्त एक ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार होकर एक धार्मिक स्थल जा रहे थे। तभी रास्ते में अचानक ट्रैक्टर ड्राइवर ने अपना नियंत्रण खो दिया और वह पलट गई। घटना के बाद चारो तरफ चीख-पुकार मच गई। 11 लोगों की मौत हो गई जबकि आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए झांसी मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। मरने वालों में 7 महिलाएं और 4 बच्चे शामिल हैं।