जीडी कॉलेज के मैदान में तीन जर्मन हैंगर पंडाल लगाए गए हैं जिसमें लगभग 15000 कुर्सियां बैठने के लिए लगाई गई है।
चंदन शर्मा की रिपोर्ट
बेगूसराय:देश के गृह मंत्री अमित शाह के बेगूसराय आगमन को लेकर बेगूसराय एनडीए कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है। जीडी कॉलेज में होने वाले विशाल जनसभा को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं ।जीडी कॉलेज के मैदान में तीन जर्मन हैंगर पंडाल लगाए गए हैं जिसमें लगभग 15000 कुर्सियां बैठने के लिए लगाई गई है। इसकी जानकारी भाजपा के जिला प्रवक्ता सह लोकसभा मीडिया प्रभारी शुभम कुमार ने दी ।उन्होंने बताया कि अमित शाह जी का हेलीकॉप्टर दिन के 1:30 बजे जीडी कॉलेज के मैदान में उतरेगा एवं इसके उपरांत वहां वह विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। शुभम कुमार ने जानकारी दी की अमित शाह जी के सभा में बेगूसराय लोकसभा के विभिन्न क्षेत्रों से लगभग 50000 से अधिक की संख्या आने की उम्मीद है बतौर गृह मंत्री अमित शाह पहली बार बेगूसराय में आ रहे हैं जहां वह गिरिराज सिंह के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे इससे पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष रहते हुए अमित शाह दो बार बेगूसराय आ चुके हैं । भाजपा नेताओं के द्वारा जिला अध्यक्ष राजीव वर्मा के नेतृत्व में सभा स्थल का जायजा लिया गया एवं सभी तैयारियों की बारीकी से समीक्षा की गई ।मौके पर भाजपा के प्रदेश मंत्री संतोष रंजन राय ,नगर विधायक कुंदन कुमार, जिला महामंत्री कुंदन भारती ,जिला उपाध्यक्ष रौनक कुमार, मृत्युंजय कुमार वीरेश, जिला प्रवक्ता शुभम कुमार ,सुमित सन्नी, नगर अध्यक्ष रूपेश कुमार आदि लोग मौजूद थे। अमित शाह के कार्यक्रम की सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन भी पूरी तरह से मुस्तैद है। दो दिनों से सीआरपीएफ की टीम व अमित शाह के सुरक्षा में लगने वाली विशेष टीम बेगूसराय पहुंच चुकी है व पूरे जीडी कॉलेज मैदान को अपने सुरक्षा घेरे में ले लिया गया है अमित शाह के सभा के मंच पर बैठने वाले लोगों के लिए व उनसे मिलने वाले लोगो के लिए प्रशासनिक स्तर से पास निर्गत किया जा रहा है। सुरक्षा का पूरा पुख्ता इंतजाम किया गया है।