प्रखण्ड भर में धूमधाम से मनाई गई होली।
राष्ट्रसंवाद न्यूज़, मो0 असद की रिपोर्ट -: नारायणपुर/जामताड़ा
प्रखंड मुख्यालय सहित सभी भागों में रंगों को त्योहार होली काफी धूमधाम के साथ मनाया गया।हर जगह लोग होली के रंग में रंगे नजर आए।सभी स्थानों पर सामूहिक रूप से काफी धूमधाम के साथ होलिका दहन किया गया, फिर दूसरे दिन लोगों ने खुलकर रंग एवं अबीर का आनन्द लिया।
सुबह से ही खासकर बच्चे एवं युवा वर्ग बाजार एवं अन्य चोक चौराहों पर रंग खेलते नजर आए।हर जगह होली लो लेकर उत्साह दिखा।विभिन्न प्रकार के वाद्य यंत्रों जे नाथ लोग होली की तान पर झूमते नाचते नजर आए।लोगों ने रंग अबीर के साथ खुलकर होली का आनन्द लिए, इस अवसर पर जगह जगह जमकर मांस मछली की खरीददारी करते लोग नजर आए। होली के असर पर घर घर एक दूसरे से मिलकर होली का मुबारकबाद दिया। बाजार में भी होली के अवसर पर लोग एक दूसरे के गले एक दुसरे को होली की शुभकामनाएं देते लोग नजर आए।
होली को लेकर कई स्थानों पर विभिन्न संगठनों के द्वारा होली मिलन समारोह का भी आयोजन किया गया, इस होली मिलन समारोह में भाग लेनेवालों के लिए रंग के।साथ साथ भोजन एवं नाश्ता की भी व्यवस्था की गई थी।नारायणपुर में पूर्व सांसद फुरकान अंसारी के आवास पर भव्य होली मिलन समरोग का आयोजन किया गया गया।काफी संख्या में लोग इस होली मिलन समारोह में हिस्सा लिया। इसके अलावा मुख्यालय जे दुर्गामंदिर के पास राष्ट्रीय मानवाधिकार संघ द्वारा भी होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया।हर जगह लोगों में होली को लेकर उत्साह दिखा।