वीरपुर, बेगूसराय :बुधवार को बेगूसराय जिले के वीरपुर प्रखंड में अवकाश में कटौती से संबंधित आदेश की प्रति को जला कर प्रखंड के शिक्षकों ने विरोध जताया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शिक्षक नेता राम नरेश दिनकर ने कहा कि सरकार इस आदेश को जल्द वापस लें अन्यथा शिक्षक सड़क पर आंदोलन करने को बाध्य हो जायेंगे।TPSS के वीरपुर प्रखंड अध्यक्ष चंदन ठाकुर ने कहा कि सरकार की तानाशाही रवैया अब बर्दास्त के बाहर हो गया है। शिक्षक अब पूर्ण विरोध करने को तैयार हैं।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कृष्ण कुमार एवं बसंत शर्मा ने कहा कि आज की इस स्थिति को देख कर भी यदि शिक्षक नेता नहीं जागते हैं और सरकार का विरोध नहीं करते तो फिर उन सबको चूड़ी पहन कर घर में बैठ जाना चाहिए।वहीं शिक्षक राहुल कुमार एवं वकील सहनी ने कहा कि आम शिक्षक समस्या होने पर शिक्षक नेता को खोजते हैं पर जब विरोध करने की बात आती है तो बहाना बना कर गायब रहते हैं। इन्हीं चीज का फायदा सरकार और उसके सिरफिरे अधिकारी उठा रहें।शिक्षक मनोज प्रभाकर और अनामिका कुमारी ने कहा कि सबसे दयनीय स्थिति नियमित शिक्षकों की है। आज उन्हें 4 बजे के बाद भी VC के नाम पर विद्यालय में रोका जाता है। उनसे जूनियर उनकी निगरानी कर चले जाते हैं उसके बाबजूद भी वे सब चुप्पी साधे बैठे हैं। जिससे शिक्षक समुदायों में काफी आक्रोश है।