हिन्द आईटीआई के विद्यार्थियों ने औद्योगिक क्षेत्रों का किया भ्रमण ।
हिंद आईटीआई इंस्टिट्यूट के छात्रों ने प्लांट (स्पॉन आयरन कंपनी, पुरुलिया) का दौरा किया। इस दौरान कंपनी के इंजीनियरों ने छात्रों का मार्गदर्शन करते हुए हिंद आईटीआई के छात्रों को सुरक्षा के साथ पूरे प्लांट का भ्रमण कराया।
छात्र इससे बहुत उत्साहित हुए और उन्होंने बड़ी मशीनों, एसिड फाइनल क्षेत्र, नियंत्रण कक्ष, उद्योग क्षेत्र और अन्य प्रकार के उपकरणों के साथ कंपनी का दौरा किया।
हिंद आईटीआई के डायरेक्टर डॉ. मोहम्मद ताहिर हुसैनने कहा कि प्लांट का दौरा करने से बच्चों को अनुभव और कंपनी से जुड़ी बारीकियों को करीब से समझने का मौका मिलता है.
इस मौके पर हिंद आईटीआई इंस्टिट्यूट के डायरेक्टर डॉ. मोहम्मद ताहिर हुसैन और हिंद आईटीआई के सभी छात्रों ने कंपनी का धन्यवाद किया।