लादना में बनेगा हाईटेक गेस्ट हाउस : डॉ इरफान अंसारी
पर्यटन के मानचित्र में जामताड़ा को लाना मेरी प्राथमिकता !
संवाददाता/जामताड़ा
जामताड़ा : विधायक डॉ इरफान अंसारी ने लादना में युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए दिया मोटर युक्त बोट जिसे पाकर युवाओं में काफी उत्साह देखा गया। इस मौके पर विधायक ने कहा कि भारी संख्या में सैलानी जामताड़ा आ रहे हैं ये जामताड़ा के उज्जवल भविष्य के लिए अच्छे संकेत हैं। हमारे जामताड़ा को पर्यटन के मानचित्र पर लाने के लिए प्रयास कर रहा हूँ। इससे यहाँ के लोगों को रोजगार मिलेगा।मैं आप सभी युवाओं से अपील करता हूँ कि आप मेरे पास अपने सुझाव और योजना लेकर आएं की कैसे हम यहाँ पर्यटन का विकास कर सकते हैं। जामताड़ा पर लगे साइबर क्राइम के कलंक को हटाना हम सबकी प्राथमिकता है। हम सब मिलकर जामताड़ा को शिक्षा खेल स्वास्थ्य पर्यटन और उद्योग के क्षेत्र में आगे ले जाएंगे। डॉ इरफान ने कहा मैं जामताड़ा में विकास के लिए दिन-रात कार्य कर रहा हूँ। मुझे आप सभी के सहयोग की जरुरत है। झारखंड सहित पूरे देश के सैलानियों से जामताड़ा आने की अपील करता हूँ। सैलानी यहाँ आकर जामताड़ा की प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद लें और अपनी खिदमत करने का अवसर दें।