झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने संकल्प धार्मिक स्थलों का होगा सौंदर्यीकरण
झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने यह संकल्प लिया है मंदिरों /गिरजा घरों / गुरुद्वारों / जाहेर स्थानों / सूफी संतों के मजारों-कब्रिस्तानों का सौंदर्यीकरण कराया जाएगा. जिसकी शुरुआत उन्होंने इस वर्ष नावरात्रा के 9 दिन 9 मंदिरों का जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण साथ किया था. कुछ दिन पहले मुस्लिम समाज का प्रतिनिधि मंडल माननीय मंत्री जी से मिलकर साकची कब्रिस्तान के सामने जो डिवाइडर लगा हुआ था उसके वजह से मुस्लिम समाज के जनाजे को कई वर्षों से कब्रिस्तान के अंदर लेकर जाने में बहुत परेशानी हो रही थी इस समस्या को उनके समक्ष रखा.जमशेदपुर पश्चिम के लोकप्रिय विधायक माननीय बन्ना गुप्ता जी ने इस समस्या को देखते हुए उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री सूरज कुमार, वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ. एम तमिल वणन एवं जुस्को के पदाधिकारियों के साथ बातचीत करके डिवाइडर में गेट लगवाने का निर्देश दिया था.जुस्को के द्वारा इस काम को पूरा कर दिया गया है. आज माननीय मंत्री जी ने साकची कब्रिस्तान कमेटी के पदाधिकारियों को उस गेट की चाबी को सौंपा और कहा है कि जब भी जनाजा आएगा आप गेट खोल दे और जनाजा जब कब्रिस्तान के अंदर दाखिल हो जाएगा वापस उस गेट को बंद कर देंगे ताकि ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रूप से चलती रहे.. कार्यक्रम में शाहनवाज अहमद, साकिर खान,मजीद अख्तर,अध्यक्ष मन्ना भाई, ग़ालिब भाई, नुरुल हक झुनना,अजमेरी खान,इस्माइल आज़ाद,जी.एम.रज़ा, आफताब अहमद सिद्दकी,मो आलम,फ़ैयाज़,हलीम भाई, मौलाना अंसार,तनवीर खान,शाहनवाज़ खान डाबर,माज़ खान,न्याज उपस्थित थे…