सरस्वती ट्रेवल्स के मालिक ईस्ट प्लांट बस्ती निवासी वीरेंद्र सिंह के निधन की खबर सुन पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास आवास पर पहुँचे समाज में शोक की लहर
सरस्वती ट्रेवल्स के मालिक ईस्ट प्लांट बस्ती निवासी श्री वीरेंद्र सिंह का निधन आज सुबह टीएमएच में इलाज के दौरान हो गया उनकी अंतिम यात्रा कल दिनांक:14/09/2023 को प्रातः 8:30 बजे उनके निवास स्थान पंजाबी लाईन, ईस्ट प्लांट बस्ती, जमशेदपुर से निकलेगी। उनके पुत्र के देर शाम तक बेंगलुरु से आने की सूचना है
सूचना मिलने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास वीरेंद्र सिंह के आवास पर पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने ईश्वर से पुण्यात्मा की शांति और परिजनों को यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है
श्री सिंह के निधन से ब्रह्मर्षी विकास मंच जमशेदपुर में शोक की लहर है सबने कहा ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें।