बीजेपी राज में न बॉर्डर सुरक्षित न राज्य की आंतरिक सुरक्षा व्यवस्था: बन्ना गुप्ता
स्वास्थ्य एवं आपदा प्रबंधन मंत्री श्री बन्ना गुप्ता ने यूपी में पुलिस कर्मियों के ऊपर हुए हमले पर बीजेपी सरकार को कठघरे में खड़ा किया है, उन्होंने कहा कि बीजेपी राज में न बॉर्डर सुरक्षित हैं न ही राज्य की विधि व्यवस्था।
उन्होंने बताया कि यूपी में कानपुर के बिठूर में अपराधियों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी जिसमें सीओ और एसओ समेत 8 पुलिसकर्मी शहीद हो गए.ये घटना यूपी सरकार की विधि व्यवस्था की पोल खोलती हैं,
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा है कि बीजेपी राज में पुलिस पर हमले हो रहे हैं, अपराधी बेलगाम हो गए हैं।उन्होंने शहीद हुए पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए इस कांड में संलिप्त अपराधियों को अविलंब गिरफ्तार करने की मांग की हैं।