गया में स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा ने किया ‘श्रवण श्रुति’ कॉफी टेबल बुक का लोकार्पण, 87 बच्चों को मिला निःशुल्क इलाज
ओम प्रकाश शर्मा , गया: 07 सितंबर 2024: अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल के नए भवन के उद्घाटन के अवसर पर भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्री श्री जे पी नड्डा ने गया जिले में संचालित ‘श्रवण श्रुति’ कार्यक्रम से संबंधित कॉफी टेबल बुक का लोकार्पण किया। इस कार्यक्रम का सफल क्रियान्वयन जिला पदाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम के नेतृत्व में किया गया है।
डब्ल्यूएचओ के सर्वे के अनुसार, 1000 बच्चों में से 5-7 बच्चे सुनने और बोलने में असमर्थ होते हैं। इसी के मद्देनज़र, स्वास्थ्य विभाग ने यूनिसेफ के सहयोग से ‘श्रवण श्रुति’ कार्यक्रम शुरू किया। जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में विशेष कैंप लगाकर बच्चों का चेकअप किया गया, जहां हियरिंग लॉस से पीड़ित बच्चों को चिन्हित कर कानपुर स्थित एसएन मल्होत्रा अस्पताल के साथ एमओयू के तहत निःशुल्क Cochlear Implant सर्जरी कराई गई।
अब तक 3,26,399 बच्चों की जांच कर 652 का उपचार किया जा चुका है। इनमें से 87 बच्चे हियरिंग लॉस से पीड़ित पाए गए, जिनमें से 45 बच्चों को Cochlear Implant लगाया गया। अब ये बच्चे अपने माता-पिता की आवाज़ सुन सकते हैं, जिससे उनके परिवारों में खुशी की लहर है। सर्जरी के बाद बच्चों को निःशुल्क स्पीच थैरेपी भी प्रदान की जा रही है।
इस अवसर पर मंत्री नड्डा ने ‘श्रवण श्रुति’ कार्यक्रम की सराहना की और इसे बिहार भर में बाल श्रवण योजना के नाम से लागू करने की घोषणा की। उन्होंने जिला पदाधिकारी गया की इस पहल को बच्चों के लिए वरदान बताया और इस कार्यक्रम को और व्यापक रूप से लागू करने पर जोर दिया।
मंत्री श्री जे पी नड्डा ने ‘श्रवण श्रुति’ कार्यक्रम की कॉफी टेबल बुक का विमोचन करते हुए इसकी सराहना की और कहा कि यह पहल उन बच्चों के जीवन में बदलाव लाने वाली है जो सुनने की क्षमता से वंचित थे। उन्होंने जिला पदाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम के नेतृत्व की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम एक मिसाल बन चुका है और अन्य जिलों को भी इससे सीख लेनी चाहिए।
उन्होंने किताब के हर पन्ने को ध्यान से पढ़ते हुए कहा कि यह कार्यक्रम सिर्फ चिकित्सा के क्षेत्र में नहीं, बल्कि सामाजिक और भावनात्मक दृष्टिकोण से भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह बच्चों और उनके परिवारों को एक नई उम्मीद और जीवन में बदलाव का अवसर प्रदान कर रहा है।
कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों और स्थानीय लोगों ने भी ‘श्रवण श्रुति’ की सफलता की सराहना की। मंत्री नड्डा ने कहा कि यह प्रयास और भी मजबूत होना चाहिए और उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि इस कार्यक्रम को और बेहतर तरीके से क्रियान्वित करें ताकि और भी अधिक बच्चों को इसका लाभ मिल सके।
इस अवसर पर जिला स्वास्थ्य अधिकारी, यूनिसेफ के प्रतिनिधि, मेडिकल स्टाफ और स्थानीय गणमान्य व्यक्तियों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और कार्यक्रम के प्रति अपने समर्थन और योगदान की प्रतिबद्धता जाहिर की।