सभी जिलों में ऑक्सीजन बैंक बनाने का निर्देश: बन्ना गुप्ता
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने राज्यवासियों को ईद की मुबारकबाद दी
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिया है कि सभी उपायुक्तों के माध्यम से सुनिश्चित करें कि प्रत्येक जिला मुख्यालय में आइसोलेशन में इलाजरत मरीजों को आवश्यकता अनुसार ऑक्सीजन उपलब्ध करने के लिए ऑक्सीजन बैंक बनाये।
साथ ही उन्होंने निर्देश दिया कि नियंत्रण कक्ष में किसी वरीय अधिकारी की नियुक्ति कर संचालक और प्रबंधक का दायित्व सौंपे और ऑक्सीजन बैंक का प्रचार प्रसार सुनिश्चित करें।
स्वास्थ्य मंत्री के निर्देश पर स्वास्थ्य कर्मियों के लिए दर निर्धारित
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने आदेश जारी कर कोविड19 में कार्य करने वाले अंतिम वर्ष के पीजी मेडिकल छात्र, एमबीबीएस चिकित्सक, इंटर्न मेडिकल स्टूडेंट्स, फाइनल ईयर स्टूडेंट्स, बीएससी नर्सिंग/जीएनएम/बीडीएस के लिए प्रतिदिन प्रति शिफ्ट का दर निर्धारित कर सेवा लेने का निर्देश दिया है।
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने राज्यवासियों को ईद की मुबारकबाद दी
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने राज्यवासियों को ईद की मुबारकबाद दी हैं।उन्होंने कहा कि पवित्र रमजान महीने के बाद ईद खुशियों के साथ आई हैं।सभी राज्यवासियों को ईद की ढेरों शुभकामनाएं देता हूँ साथ ही अपील करता हूँ कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए परिवार के साथ ईद मनाएं।