जमशेदपुर पश्चिम के विधायक माननीय बन्ना गुप्ता जी के निर्देश पर जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में विकास के कार्यों को गति देने के लिए कदमा रामनगर रोड नम्बर 7 क्रॉस में पेवर्स ब्लॉक से सड़क का निर्माण,कदमा हरि मंदिर बजरंग अखाड़ा में पेवर्स ब्लॉक से सड़क निर्माण, कदमा जयप्रकाश नगर नानकी बाबा मंदिर में पेवर्स ब्लॉक से सड़क निर्माण, मानगो क्रॉस रोड नंबर 14 में अनवारुल के घर से फिरोज के घर तक पेवर्स ब्लॉक का निर्माण,जवाहर नगर क्रॉस रोड नंबर 14 बिलाल के घर से असलम के घर तक पेवर्स ब्लॉक का निर्माण ,जवाहर नगर रोड नंबर 14 मस्जिद के नीचे के और गुलाम के मकान से हादी चचा के मकान तक सड़क निर्माण,जवाहर नगर रोड नंबर 14 असलम के मकान के नीचे नाला तक नाली निर्माण,जवाहर नगर रोड नंबर 14 निचे की ओर तबरेज के मकान से मुन्ना के मकान तक सड़क निर्माण, रोड नंबर 15 नेचर पार्क के विपरीत सड़क निर्माण,वारिस कॉलोनी में कौसर के घर से पुल तक सड़क निर्माण के कार्य का शुभारंभ माननीय मंत्री जी के बड़े भाई गुड्डू गुप्ता जी के द्वारा किया गया.
कार्यक्रम में मुख्य रूप से भोला चालक, रामपदों दा ,पोकल मुखी ,झंट्टू मालिक उर्फ भाई दा,टिकलु पाजी, मनोज झा ,प्रभार ठाकुर ,राजा मंडल ,राजू दास कृष्ण शर्मा ,अगस्तीन,जी सी मोहंती मनीष गुप्ता ,छोटू
संजय आज़ाद, जमशेदपुर पश्चिम के प्रभारी विजेंदर तिवारी,(विधायक प्रतिनिधि) शाहनवाज़ अहमद , नुरूल हक झुनना , सिद्दीक भाई, आलम भाई, बबलू नियाज , मौलाना अंसार खान , इरशाद उल्लाह , अख्तर मामा , तनवीर अहमद , फैयाज खान , संजर खान मौजूद थे