*कदमा उलीयान बाबा बिशेश्वर शिव मंदिर नामतला पथ में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता पत्नी सुधा गुप्ता के साथ सावन की पहले सोमवारी के अवसर पर भगवान शिव का रूद्र अभिषेक किया तथा आरती करके* झारखंड राज्य की खुशहाली की कामना किया. माननीय मंत्री जी ने कहा है कि हम सभी लोग महादेव के भक्त है.भगवान शिव की आराधना के पवित्र श्रावण मास की समस्त देश एवं प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। यह पावन माह आप सभी के जीवन में सुख-समृद्धि, खुशहाली एवं उन्नति लाए और भगवान भोलेनाथ की असीम कृपा एवं आशीर्वाद सदैव आप पर बना रहे, यही मेरी कामना है. इस दौरान दिनेश अग्रवाल, संजय तिवारी,बबुआ झा कैलाश रजक, पिंटू सिंह, पप्पू ,दिनेश पोद्दार ,संदीप बर्मन ,मानस गिरी,प्रभात ठाकुर, संजीव झा उपस्थित थे.
कदमा उलीयान बाबा बिशेश्वर शिव मंदिर नामतला पथ में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता पत्नी संग किया भगवान शिव का रुद्राभिषेक
Related Posts
डा सुधा नन्द झा ज्यौतिषी मिथिला मनोकामना ज्यौतिष केन्द्र प्रस्तुत राशिफल
Sponsor: डा सुधा नन्द झा ज्यौतिषी मिथिला मनोकामना ज्यौतिष केन्द्र प्रस्तुत राशिफल