स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने देशवासियों को काली पूजा, दीपावली, छठ पूजा की दी हार्दिक बधाई
पूरी विधि विधान के साथ रविवार को कदमा न्यू रानी कुदर न्यू ब्लॉज़ क्लब ,कदमा श्री श्री काली पूजा समिति ,मिलन समिति मैदान,कदमा यंग बॉयज क्लब काली पूजा कमिटी के काली पूजा पंडाल का उद्घाटन माननीय स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता जी ने बतौर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर रिबन काटकर किया.इस अवसर पर उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए माननीय मंत्री जी ने सभी देशवासियों को काली पूजा, दीपावली, छठ पूजा की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दिया..