*वृद्ध महिला पुरुष का बीपी शुगर का हुआ जांच!*
हजारीबाग:- जिला संयुक्त औषधालय आयुष भवन सदर अस्पताल कैंपस हजारीबाग के द्वारा वृद्धाआश्रम एसपी कोठी के बगल में दीपू गढ़ा हजारीबाग में स्वास्थ्य शिविर लगाया गया स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग रांची के ज्ञापांक संख्या – 2130/(आयुष) के आदेशानुसार राज्य के सभी सुदूर गांव और वृद्धा आश्रम में आयुष स्वास्थ्य शिविर लगाना है। जिला संयुक्त विद्यालय हजारीबाग के ज्ञापांक संख्या- (169) में आयुष सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारियों एवं योग शिक्षको का प्रतिनियुक्ति सप्ताह में एक दिन किया गया है,जिसमे सुबह नौ बजे से योग शिक्षक के साथ वृद्धा आश्रम पहुंचकर सभी लोगो को एक घंटे योगा करवाना है,उसके बाद उन सभी बायो वृद्ध महिला पुरुष का आयुष चिकित्सक के द्वारा उनका स्वास्थ्य शिविर लगाकर जांच करना है।
*शिविर में बीस बायो वृद्ध महिला पुरुष का हुआ शारीरिक जांच!*
आज के आयुष स्वास्थ्य शिविर में प्रभारी जिला आयुष चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुभद्रा कुमारी के निगरानी में जांच शिविर का आयोजन किया गया,जिसमे आयुष सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी डॉ आनन्द कुमार शाही के द्वारा वृद्धा आश्रम में शिविर लगाकर होमियोपैथिक दवा का वितरण किया गया,साथ ही बीपी,शुगर की भी जांच किया गया, डॉ आनन्द शाही ने शिविर जांच में देखा की बीपी, ज्वाइंट में दर्द,कमजोरी,कमर दर्द मरीज ज्यादा पाए गए,उनका दवा भी दिया गया और उनको खान पान रहन सहन के बारे में भी बताया गया,योग शिक्षक इंद्रजीत पांडेय के द्वारा स्वास्थ्य रहने के लिए एक घंटे योग कराया गया