हजरत उस्मान गनी ने उम्मत को बहुत कुछ दिया : मौलाना रहमानी !
संवाददाता/जामताड़ा
जामताड़ा : चित्रा स्थित ढाडी़ जामा मस्जिद में जुम्मा के वक्त खुत्तबे के दरमीयान तकरीर करते हुए मौलाना अब्दुल रकीब रहमानी ने कहा खलीफा ए सोम हजरत उस्मान की इस्लाम पर बड़ी कुर्बानी रही है जिसे दुनिया ए इस्लाम कभी फरामोश नहीं कर सकती है । वह हजरत उस्मान जिन्होंने कुरान की हिफाजत के लिए तन मन धन की बाजी लगाई वह उस्मान जिन्होंने मुसलमानों के लिए मीठा पानी का कुआं खरीद कर वक्फ किया जिन्होंने खजूर का बाग मुसलमानों के लिए वक्फ कर दिया वह उस्मान जिसे मेरे नबी ने जिन नूरेन का खिताब दिया दुनिया ही में जन्नत की बशारत मेरे नबी ने उस्मान के लिए दिया। वहीं मौलाना रहमानी ने तकरीर के दरमियान कहा मैं हजरत उस्मान की शान बयान करूं तो घंटों नहीं महीने दरकार है फिर भी हजरत उस्मान की फजीलत अजमत बयान नहीं की जा सकती उन्होंने इस्लाम पर बड़ा एहसान किया है हजरत उस्मान ने क्या नहीं किया और वह काम किया जिन्हें रसूलुल्लाह सल्लल्लाहू अलेही वसल्लम पसंद किया करते थे हर उस काम को रोकने के लिए चट्टान की तरह खड़े हुए जिससे रसूलुल्लाह सल्ला वसल्लम को कराहत महसूस होती थी। कहा आज इतनी आसानी से हम सब कुरान पढ़ते हैं यह हजरत उस्मान ही की देन है । जुम्मा के वक्त मस्जिद चारों तरफ से खचाखच भरी हुई थी इस मौके पर इमाम मौलाना अफजल हुसैन कासमी जर्नलिस्ट मौलाना सद्दाम हुसैन डॉ यूसुफ अंसारी हाफिज इरफान अकरम अंसारी आकिब़ जावेद आदि काफी संख्या में जुम्मा पढ़ने के लिए मुस्लिम समाज के लोग जुटे थे !