इस बार बैसाखी में ऑनलाइन कथा करेंगे जमशेदपुर के प्रचारक हरविंदर सिंह जमशेदपुरी
शहर के प्रचारक हरविंदर सिंह जमशेदपुरी ने बैसाखी पर्व में ऑनलाइन कथा करने का निर्णय निया है असल में झारखण्ड सरकार के दुवारा कोरोना गाइडलाइंस को देखते हुए हरविंदर ने यह निर्णय लिया हलाकि जमशेदपुर के कुछ गुर्दूवारो में हरविंदर ने कथा करनी थी पर कोरोना के चलते गुरमत समागम कैंसल कर दिए गए है इस लिए हरविंदर सांगत को लाइव फेसबुक में दिनाक 13 को शंध्या 6:30 बजे बैसाखी के महत्त्व से संगत को रु बरु करायेगे एवं बतायेगे की बैसाख का गुरबाणी में क्या जिक्र है हरविंदर ने जमशेदपुर की तमाम सिख संगत से अपील की है की वो ज्यादा से ज्यादा इस समागम में जुड़े और घर बैठे गुरबाणी विचार सर्वं करे हरविंदर ने बताया की यह विचार उनके फेसबुक पेज हरविंदर सिंह जमशेदपुरी एवं सिक्खी लेहेर जमशेदपुर में लाइव चलेगी