जामताड़ा जिला के शहरडाल पंचायत के मोमिनपारा खेल मैदान में क्रिकेट टूर्नामेंट 10 दिसंबर से शुरू होकर आज समाप्त हुआ । जिस के फाइनल में मोहरा ओर बेवा की टीम भाग लिया। बेवा की टीम ने मोहरा के टीम को 49 रनों से हराकर जीत हासिल किया। जिस खेल में मुख्य अतिथि के रूप में हरी मोहन मिश्रा सदस्य ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी सह अध्यक्ष इंटक जामताड़ा झारखंड भाग लिए। मुख्य अतिथि हरिमोहन मिश्रा के हाथों से विजेता और उपविजेता टीम को पुरस्कार वितरण किया गया।