जिले में वहां चापाकल लगनी चाहिए जहां चापाकल की आवश्यकता है ,इसके लिए उपायुक्त को एक टीम बनाने की जरूरत: भाजपा जिला अध्यक्ष
संवाददाता
जामताड़ा: भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष सोमनाथ सिंह ने कहा कि जामताड़ा जिला में जामताड़ा जिला वासियों को भीषण गर्मी में भी चापाकल खराब रहने के कारण दूर- दूर से पानी लाकर पीना पड़ रहा है |जिससे लोग काफी परेशान हो गए हैं| पीएचडी विभाग लोगों के परेशानियों पर मौन धारण किए हुए हैं| लोगों की परेशानियों पर न तो पीएचडी विभाग और ना हीं जामताड़ा के विधायक इरफान अंसारी का कोई ध्यान है| जिले वासियों का कहना है कि रघुवर दास जी जब झारखंड के मुख्यमंत्री थे उनकी सरकार के समय हम लोगों को कहीं कोई दिक्कत नहीं था| हम लोग खुशहाल जिंदगी जी रहे थे| उनकी सरकार गरीबों की सरकार थी |गरीबों का ख्याल रखती थी |अभी जो झारखंड में सरकार चल रही है यह पूंजीपतियों की सरकार चल रही है| इसलिए हम सभी जिले वासियों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है| इस सरकार से गरीब का भला नहीं हो सकता है और ना हि यह सरकार हम लोगों को पीने का शुद्ध पानी दे सकती है| आने वाला समय में हम लोग इस सरकार और जामताड़ा के विधायक इरफान अंसारी को सबक सिखाने का काम करेंगे| श्री सिंह ने कहा कि जामताड़ा जिले के जामताड़ा विधानसभा और नाला विधानसभा के सभी पंचायतों में झारखंड सरकार के द्वारा पांच पांच चापाकल लगाया जा रहा है| जामताड़ा विधानसभा में ऐसे जगहों पर चापाकल को लगाया जा रहा है जहां इसकी जरूरत नहीं है| चापाकल वैसी जगह पर लगना चाहिए जहां लोगों को अधिक से अधिक लाभ और पानी मिले |लेकिन जामताड़ा विधानसभा में जामताड़ा विधायक और पीएचडी विभाग की मिलीभगत से अधिकतर चापाकल एक वर्ग विशेष को खुश करने के नियत से लगाया जा रहा है| इसमें आदिवासी दलित और बहुसंख्यक भाइयों का ख्याल नहीं रखा गया है |जबकि जहां जरूरत है वही चापाकल लगना चाहिए और स्टीमेट के हिसाब से जितना डीप बोरिंग है उतना होना चाहिए| इसमें भी कहीं-कहीं गड़बड़ी की शिकायत आ रही है |लोगों को जानने का यह अधिकार है कि किस किस पंचायत में कहां-कहां चापाकल लग रहा है ||इसलिए जिला प्रशासन और पीएचडी विभाग तुरंत सभी चापाकल का सूची सार्वजनिक करें| कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि जामताड़ा विधानसभा में चापाकल के नाम पर लूट मचा हुआ है |जिसको भारतीय जनता पार्टी कतई बर्दाश्त नहीं करेगी और जिले के उपायुक्त महोदय से आग्रह करती है कि जामताड़ा जिले में सभी पंचायतों में सही जगह जहां पर लोगों का पानी का जरूरत हो और जहां चापाकल खराब पड़े हो वहां चापाकल लगे इसको देखने के लिए एक टीम बनाए| जिसका लाभ लोगों को मिले अन्यथा भाजपा जनता के हित में आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी|