पोटका प्रखंड स्थित हरिवंश नगर हाता में डॉ अरविन्द कुमार लाल के आवास पर राम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर सुंदरकांड पाठ एवं भजन संध्या किया गया गया।इस अवसर पर उनके पुत्र आकाश लाल एवं पुत्रवधू प्रियंशा लाल के संकल्प के द्वारा सुंदरकांड पाठ आयोजित किया गया।
इस अवसर पर सुंदरकांड वाचक पंडित अखिल पाण्डेय ने कहा कि सुंदरकांड पाठ करने से न केवल मानसिक शांति मिलती है, बल्कि व्यक्ति को अपने कार्यों को करने की शक्ति और दृढ़ संकल्प मिलता है। यह आपको अपनी सभी समस्याओं से छुटकारा पाने में मदद कर सकता है, आपकी इच्छाओं को अनुदान दे सकता है और आपको प्रतिकूल ग्रहों की स्थिति के प्रभाव से बचा सकता है।
इस अवसर पर पूर्व विधायक मेनका सरदार, पार्षद सूरज मंडल,मनोज सरदार, कृष्णा गोप,विवेक श्रीवास्तव,भोल्टू झा, डॉ बिमलेश कुमार, मधुकर आनंद, अशोक भारती सुदीप दे , कमलेश मिश्र आदि उपस्थित थे