चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
भगवानपुर,बेगूसराय: शनिवार को तेयाय ओपी में गुंडा परेड करवाया गया इस गुंडा परेड में शराब से जुड़े कारोबारियों दूसरे थाना क्षेत्र में डकैती कांड में संलिप्त अपराधी, आर्म्स एक्ट में जुड़े अपराधी शामिल थे जो तेयाय ओपी पहुंचकर हाजरी लगाई ।
।इस गुंडा परेड में ओपी अध्यक्ष चंद्रकांत कुमार ने सभी उपस्थित अभियुक्तों से कहा की गलत काम करना छोड़ दो और समाज के मुख्यधारा से जुड़ जाओ उन्होंने सभी को गलत काम से अलग होने की बात कही। ओपी अध्यक्ष ने बताया कि प्रत्येक शनिवार को गुंडा परेड का आयोजन किया जाता है।इस गुंडा परेड में 6व्यक्ति शामिल हुए।