राजकोट. गुजरात के राजकोट में रविवार को भूकंप के झटकों से धरती कांप उठी. हालांकि रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.3 नापी गई है. बता दें कि शनिवार देर रात को जापान और रविवार अल सुबह अफगानिस्तान में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. इसी बीच राजकोट में भी भूकंप आया. हालांकि अभी तक जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है.
जमीन में 10 किमी अंदर था केंद्र
समाचार के मुताबिक गुजरात के राजकोट में भूकंप के झटके महसूस हुए हैं. यह रिक्टर स्केल पर 4.3 तीव्रता का भूकंप था. एएनआई के अनुसार राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक इसका केंद्र जमीन में करीब 10 किमी नीचे था.
अफगानिस्तान में भी आया 4.3 तीव्रता का भूकंप
बता दें कि भारत के पड़ोसी देश अफगानिस्तान में भी रविवार को भूकंप के झटके महसूस हुए. यहां भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.3 नापी गई है. यह भूकंप अल सुबह 2.14 बजे आया. एमसीएस के मुताबिक भूकंप का केंद्र 180 किमी नीचे बताया गया है.
जापान में पांच दिन में दूसरी बार भूकंप
इसके अलावा जापान में भी शनिवार रात को भूकंप आया. जापान के होक्काइडो इलाके में धरती डोलने लगी. यहां भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.1 मापी गई है. बताया गया है कि यहां पांच दिन पहले भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे.