राष्ट्र संवाद संवाददाता
सासाराम : सासाराम मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अमरा तालाब से बीते रात किराना कारोबारी सूरज साह को नासरीगंज से बरामद कर लिया गया है। अपहरणकर्ता 50 लाख की रंगदारी मांग रहे थे। पुलिस ने मामले में सात अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार किया है तथा इसके पास से एक देसी दुनाली कट्टा तथा दो जिंदा कारतूस एवं कुछ कैश भी बरामद किया है। रोहतास के एसपी रौशन कुमार ने बताया कि मात्र 4 घंटे के अंदर इस पूरे मामले का उद्भेदन कर दिया गया। मुफस्सिल थाना की पुलिस को सूचना मिली कि सूरज साह नामक किराना कारोबारी जब अपना दुकान बंद कर घर की ओर जा रहा था, तो एक स्विफ्ट कार से सूरज का अपहरण कर लिया गया। पुलिस को सूचना मिली कि अपहरणकर्ता बड्डी की तरफ भाग रहे हैं। इस सूचना पर जब कार्रवाई की गई तो छोटू सिंह नामक एक अपराधी की गिरफ्तारी हुई। जिसके निशानदेही पर जब नासरीगंज के पडुरी में छापामारी की गई तो कारोबारी को बरामद कर लिया गया। इस पूरे मामले में चंदन गुप्ता नामक अपराधी लाइनर का काम किया। पुलिस ने फिलहाल सात अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि तीन अन्य लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। इस पूरे अपहरण कांड का मास्टर माइंड धनपूरवा का छोटू सिंह है। वही उमाशंकर सिंह तथा टुन्ना सिंह ने नासरीगंज में अपहृत को अपने यहां रखा था। बेदा के रहने वाले राहुल सिंह तथा डालमियानगर का राहुल कुमार भी इस अपहरण कांड में संलिप्त है। फिलहाल 10 लोगों को पकड़ा गया। जिसमें से सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है एवं तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।