प्रजापिता ब्रम्हाकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के विजया गार्डेन, बारीडीह शाखा की ओर से बहन राजवन्ती के देखरेख में आगामी 18 फरवरी को आयोजित होने वाले महाशिवरात्रि के निमित्त भव्य कलश यात्रा सह शिव रथ यात्रा निकाली गयी। जिसमें शिव-संदेश पत्र (पम्पलेट) का वितरण किया
गया। यह यात्रा विजया गार्डेन से निकलकर रमनी फ्लैट के समीप शिव मन्दिर में सम्पन्न हुआ। इस कलश यात्रा को मुख्य अतिथि श्री प्रमोद मिश्रा ने ब्रम्हाकुमारी द्वारा प्रदत्त झण्डे को दिखाकर रवाना किये। अपने सम्बोधन में उन्होंने कहा कि महाशिवरात्रि जिसे ब्रम्हाकुमारी के द्वारा शिव जयन्ती के रुप मनाया जाता है, यह एक ऐसा पर्व है, जिसे पुरे भारतवर्ष में पुरे धुमधाम से मनाया जाता है। माना जाता है कि देवों के देव महादेव भगवान शिव
ज्योतिर्लिंगम स्वरुप में स्वयं को धरती पर स्थापित किये थे जिससे सारी मानव जाति का कल्याण हुआ था। इस अवसर पर बहन राजवन्ती ने शिवरात्रि के उद्देश्य के विषय में विस्तार से बताया। इस कलश यात्रा में काफी संख्या में कलश लेकर शाखा से जुड़े भाई-बहन सम्मिलित हुए।