श्री श्री बजरंग विजय मंदिर जंबू अखाड़ा के द्वारा आज भव्य जलाभिषेक यात्रा का आयोजन जंबू अखाड़ा के संरक्षक बंटी सिंह के द्वारा किया गया, जिसमें 2500श्रद्धालु गण शामिल हुए एवम सभी ने प्रसाद ग्रहण किया,प्रसाद में पैकिंग के द्वारा सभी को दिया गया
जिसमे पूड़ी, सब्जी,खीर एवम बुंदिया दिया गया।जलाभिषेक यात्रा में आकर्षण का केंद्र शिव पार्वती जी के झांकी,नशा मुक्ति के जागरूकता को लेकर आकर्षक झांकी,एवम आशीष जी के टीम को लेकर जागरण मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा। झंकार डंका पार्टी एवम राजू सिंग बाजा आकर्षक आतिशबाजी एवम हजारों श्रद्धालु हाथ में कलश लिए हुए एक आकर्षक का केंद्र बना हुआ था,
कार्यक्रम में मुख्य रूप से विधायक सरयू राय,नमन संस्था के संरक्षक श्री अमरप्रीत सिंह काले, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता कुणाल सारंगी,समाजसेवी पप्पू सिंह शामिल हुए।कार्यक्रम को सफल बनाने में रणवीर मंडल,मधुसूदन गोस्वामी, बृज किशोर सिंह,अभिजीत मित्रा,श्रीराम शर्मा,विपुल,देवाशीष झा,रमन, विशू,लखीकांत,रितिका श्रीवास्तव,काकुली मुखर्जी,रंजिता राय,आरती मुखी,मीरा सिंह,नमिता उपाधाय,आदि का योगदान रहा