छऊ महोत्सव सह चैत्र पर्व का भव्य आयोजन, एसडीओ निवेदिता नियति ने सहयोग की अपील की; सभी धार्मिक परंपराओं का हो रहा पालन
सरायकेला के प्रभारी अनुमंडल पदाधिकारी सह राजकीय छऊ कला केंद्र की सचिव निवेदिता नियति ने मंगलवार दोपहर अपने कार्यालय सभागार मे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा सभी धार्मिक अनुष्ठानों व परंपराओं का निर्वहन कर छऊ महोत्सव सह चैत्र पर्व का आयोजन हो रहा है. छऊ नृत्य ने सरायकेला को अंतरराष्ट्रीय पहचान दी है जो हमारे लिए गर्व है. चैत्र महोत्सव के सफल आयोजन के लिए उन्होंने जिलेवासी, सभी कलाकार और मीडिया से परस्पर सहयोग की अपील की है. छऊ महोत्सव में बगैर टेंडर के वर्क आर्डर मिलने से संबंधित प्रश्न पर एसडीओ ने कहा छऊ महोत्सव के आयोजन को सफल बनाने के लिए वर्क आर्डर दिया गया है. इसके लिए टेंडर में किसी प्रकार की अनियमितता नही होगी. टेंडर होने के बाद सम्बंधित संवेदक को कार्य दिया जाएगा और यह जरूरी नही की जिसे वर्क आर्डर दिया गया है उसे ही कार्य मिले.
एसडीओ ने बताया बताया कि सरायकेला चैत्र पर्व छह अप्रैल को भैरव पूजा के साथ शुरू हो गयी है. शुभ घट के पश्चाच नौ अप्रैल को झुमकेश्वरी पूजा, दस अप्रैल को यात्राघट शिवशक्ति पूजा, 11 अप्रैल को वृन्दावनी घट पूजा ,12 अप्रैल को गोरियाभार घट पूजा,13 अप्रैल को कालीका घट पूजा व 14 अप्रैल को पाट संक्रांति पूजा के साथ चैत्र पर्व सह राजकीय छऊ महोत्सव का विधिवत समापन होगा. एसडीओ ने कहा छऊ महोत्सव में किसी प्रकार की अनियमितता को लेकर पक्षपात नही होगी. सभी कलाकारों को उचित मान सम्मान दिया जाएगा. मौके पर कार्यालय अधीक्षक राजेश महापात्र, जीवन मोदक व कृष्णा सोय समेत अन्य उपस्थित थे.