अम्बेडकर जयंती पर झारखण्ड चेतना मंच द्वारा भव्य कार्यक्रम का आयोजन, संविधान की रक्षा का लिया संकल्प
राष्ट्र संवाद, संवाददाता
आज दिनांक 14 अप्रैल को बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर जयंती के अवसर पर शिव दुर्गा राम मंदिर के सभागार में झारखण्ड चेतना मंच द्वारा एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम मंच के अध्यक्ष सुरेश धारी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।
समारोह में उपस्थित वक्ताओं ने अपने संबोधन में बाबा साहब द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलने का आह्वान किया और कहा कि आज देश में संविधान को कमजोर करने की कोशिशें हो रही हैं। आम नागरिकों के अधिकारों पर हमला किया जा रहा है और समाज में नफरत फैलाने की साजिशें रची जा रही हैं। वक्ताओं ने जोर देकर कहा कि आज के दिन हमें संकल्प लेना चाहिए कि हम देश और संविधान की रक्षा के लिए एकजुट होकर नफरत फैलाने वाली ताकतों का विरोध करेंगे।
इस अवसर पर कई प्रमुख समाजसेवी और राजनीतिक हस्तियां मौजूद रहीं, जिनमें समाजसेवी श्री मनोज कुमार सिंह, कांग्रेस के जिला अध्यक्ष श्री अम्बुज कुमार, श्री रबिन्द्र नाथ चौबे, श्री उमाशंकर राम, श्री श्रीनिवास यादव, समरेन्द नाथ तिवारी, नगर अध्यक्ष राहुल यादव, गुप्तेश्वर झा, अनिल सिंह (अधिवक्ता), शिवशंकर यादव, कुणाल राय, रामशंकर पांडे, सोनू यादव, मुना सिंह तथा योगेंद्र प्रसाद प्रमुख रूप से शामिल रहे।
कार्यक्रम का सफल संचालन समरेन्द नाथ तिवारी जी ने किया। समारोह में उपस्थित सभी लोगों ने बाबा साहब को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके विचारों को अपनाने और सामाजिक न्याय के लिए संघर्ष करने की प्रतिबद्धता जताई।