स्वर्णरेखा नदी के तटवर्ती क्षेत्रों में सिंचाई की व्यवस्था करे सरकार : डाॅ दिनेशानंद गोस्वामी
भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डाॅ दिनेशानंद गोस्वामी ने मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से स्वर्णरेखा नदी के तटवर्ती क्षेत्रों में लिफ्ट इरिगेशन के माध्यम से सिंचाई की व्यवस्था करने की मांग किया है । उन्होंने कहा कि स्वर्णरेखा नदी के पानी को लिफ्ट कर पेयजल तथा सिंचाई हेतु उपयोग करने से हजारों हेक्टेयर जमीन सिंचित होगा तथा किसानों की आय दुगुनी होगी । डाॅ गोस्वामी आज चाकुलिया प्रखंड के श्यामसुन्दरपुर गाँव में श्यामसुन्दरपुर मंडल के प्रमुख कार्यकर्ताओं तथा ग्रामवासियों के साथ बैठक कर रहे थे । बैठक की अध्यक्षता भाजपा श्यामसुन्दरपुर मंडल अध्यक्ष बाघराय मान्डी ने किया ।
डाॅ गोस्वामी ने कहा कि राज्य की गठबंधन सरकार किसानों के प्रति उपेक्षापूर्ण रवैया अपना रही है । धानक्रय केन्द्रों पर बिचौलिये हावी हैं । सरकार प्रत्येक गाँव में कैम्प लगाकर किसानों का धान क्रय की व्यवस्था करे । बैठक में विशेष रूप से जिला मंत्री राजीव महापात्रा, भाजयुमो जिला महामंत्री दुर्गा पद गिरि, जिला उपाध्यक्ष कौशिक कुमार, मंडल अध्यक्ष शुभेन्दु पात्र, भाजपा नेता सनत गिरि, तपन नायक, अरूण गिरि, कृष्णा सोरेन, दीप गिरि, करण किस्कू, लक्ष्मण गिरी, सुबल गिरी, दशरथ नायक, दीप गिरी, मेघनाथ नायक, अशोक साहू, सलैन दास, दीपक गिरी, बेबली गोस्वामी, सनत बेसरा तथा हम्बीर हेंब्रम शामिल थे ।