चांडिल रेलवे क्रॉसिंग फाटक में गुड्स ट्रेन हुई बेपटरी
चांडिल टाटानगर आद्रा रेल मार्ग चक्रधरपुर डिविजन अंतर्गत चांडिल बाजार स्थित रेलवे क्रॉसिंग 1नंबर फाटक में गुड्स हुई बेपटरी .
घटना 11.30 बजे लगभग दिन की है. प्राप्त जानकारी के अनुसार चक्रधरपुर की ओर से आ रही गुड्स ट्रेन बेपटरी हो गई.
मौके पर उपस्थित गेटमैन ने चक्रधरपुर डिविजन के आला अधिकारियों को सूचना दी.