गोलमुरी बाजार समिति ने ज़िला प्रशासन द्वारा भाड़ा वृद्धि को ले के एक बैठक गोलमुरी बाजार में जमशेदपुर आल मार्केट एसोसिएशन की मौजूदगी में सम्पन हुआ।ये बैठक सुभाष गांधी काले की अध्यक्षता में सम्पन हुआ बैठक जिसमे गोलमुरी बाजार के सभी दुकानदारों ने निर्णय लिया गया है के जमशेदपुर आल मार्केट एसोसिएशन के द्वारा जो रणनीतिक बनाए जाएगी उसी का पालन किया जाएगा।
इस बैठक की संचालन बंटी अग्रवाल द्वारा किया गया और धन्यवाद ज्ञापन महासचिव बृजेश गोहिल के द्वारा किया गया ,इस बैठक में मुख्य रूप से जमशेदपुर आल मार्केट एसोसिएशन के अध्यक्ष हरविंदर सिंह मंटू, महासचिव नशिम अंसारी ,सिंहभूमि चेम्बर कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष सुरेश सोंथालिया,अमिश अग्रवाल,गोपाल दा, विजय गुप्ता,कमल गुप्ता,मनोज खत्री, शंकर अग्रवाल,मोहम्मद जमशेद,मोहम्मद रियाज़,जसपाल छाबरा उपस्थित थे।।