संजय कुमार झा की रिपोर्ट
समस्तीपुर: जिले के सिंघिया प्रखण्ड मुख्यालय आने वाले आमलोग सुरक्षित नही है जैसे कि आज थाना क्षेत्र के लीलहौल पंचायत के हरिपुर ग्राम के मो0 जुबेर का मोटरसाइकिल प्रखण्ड मुख्यालय प्रांगण स्थित कार्यालय के पीछे से मोटरसाइकिल गायब हो गया है।इस संदर्भ में हरिपुर के जुबेर ने सिंघिया थाने में लिखित शिकायत किया है कि आज ही शनिवार के दिन लगभग 11बजे दिन प्रखण्ड कार्यालय के पीछे गेट पर अपनी बाइक लगाकर कार्यालय गया तथा 10मिनट के बाद जब वापस लौटा तो देखा कि मेरा मोटरसाइकिलBR33H 1789 गायब है।बताते चले कि इससे पूर्व में भी कई बाइक प्रखण्ड मुख्यालय से चोरी हो चुका है जबकि प्रखण्ड सह अंचल कार्यालय स्थित प्रांगण में ही अंचल गार्ड भी रहा करते है।फिर दिन प्रतिदिन चोरी की घटना हो रही है।