दयानन्द कश्यप की रिपोर्ट
तेघरा ,बेगूसराय :महासंघ के प्रदेश महासचिव रामसुंदर कुमार ने तेघड़ा में प्रेसवार्ता में बताया कि बिहार विधि लिपिक महासंघ के बैनर तले जमुई जिला व्यवहार न्यायालय में श्री प्रमेश्वरी भवन में महाधिवेशन आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि आंल इंडिया फेडरेशन के अध्यक्ष श्री प्रशांत बनर्जी ,बिहार विधि लिपिक महासंघ के अध्यक्ष बैजनाथ झा, मुख्य महासचिव निरंजन कुमार उपाध्यक्ष रामाकांत सिंह, प्रदेश संगठन महासचिव सह वरीय विधि लिपिक राम सुंदर कुमार तेघड़ा बिशिष्ट अतिथि सौरव कुमार विधि लिपि अनुमंडल तेघड़ा के अध्यक्ष अमरनाथ सिंह बेगूसराय से शिव कुमार सिंह, जमुई के बच्चु तांती,शेखपुरा के राजेंद्र सिंह अरवल के अखिलेश कुमार सिंह मंझौल के दिलीप कुमार मोतिहारी के नरेन्द्र कुमार सहित बिहार के तमाम अनुमंडल एवं जिला के अध्यक्ष सचिव एवं सदस्य उपस्थित हुए इस महाधिवेशन के महासंघ के मुख्य अतिथि प्रशांत बनर्जी ने कहा कि संघ में आज जितना सदस्यों ने भाग लिया आशा करते हैं कि अगले महाधिवेशन में और अधिक सदस्यों भाग लेकर अपना हक हकुक मांग बिहार सरकार से लेने आवाज बुलंद किया जाय तथा महासचिव निरंजन कुमार ने संबोधन करते हुए बोले कि महा संगठन के अधीन बिहार के सभी अनुमंडल शाखा एवं जिला में जहां विगत 3 वर्ष से अधिक समय से लिपिक संघ का चुनाव नहीं हुआ है उसे अतिशीघ्र संगठन महासचिव के नेतृत्व एवं पर्यवेक्षक की उपस्थिति में चुनाव कराना सुनिश्चित कर निर्वाचित पदाधिकारी का सूची महासंघ को अति शीघ्र उपलब्ध कराया जाए साथ ही प्रदेश संगठन महासचिव सह वरिय विधि लिपिक राम सुन्दर कुमार ने महाधिवेशन को संबोधित करते हुए कहा कि पड़ोसी राज्य झारखंड एवं अन्य कुछ राज्य में विधि लिपि कल्याण कोष नियमावली के तहत वेलफेयर लागू है उसी तरह विधि मंत्री , तथा बिहार सरकार से मिलकर अति शीघ्र इस नियमावली को लागू कर बिहार में भी विधि लिपि कल्याण कोष वेलफेयर की लागू करना संघ का मुख्य
एजेंडा है साथ ही सभी अनुमंडल शाखा एवं जिला में विधि लिपिक संघ द्वारा वेलफेयर अंडरटेकिंग चिरकुट एवं अपने स्तर से बिक्री करना सुनिश्चित करें तथा संघ को आर्थिक रूप से विकास करने का कार्य करेंगे साथ ही संघ के सभी लिपिक को परिचय पत्र उपलब्ध करवाया जाएगा तथा संघ एवं महा संघ को एकजुटता में लाकर प्रदेश और देश में विधि लिपि एकता का परचम फहराने का कार्य करेंगे साथ ही दूरदराज के शाखा के लिपिक निर्धारित समय के अंदर बैठक नहीं करते हैं उन पर भी महा संघ स्तर से कार्रवाई करेंगे संघ एवं महासंघ को एकता के मिशाल तथा बिहार सरकार से वार्तालाप कि जानकारी शेखपुरा जिला में 9 सितंबर को निर्धारित है को जानकारी विशेष रूप से वहां दिया जाएगा इस महाधिवेशन में जमुई लिपिक संघ के अध्यक्ष बच्चु तांती, सचिव मनोज तांती, वरीय लिपिक रजनीश कुमार, केशव तांती तथा अन्य शाखा के दिलीप कुमार अमरनाथ सिंह, जयप्रकाश महतो, अनिल कुमार, रूपेश कुमार, सुधीर जी फरीद खान , अभिराम कुमार, मो हैदर , बिकाश कुमार,मो वसीम रजा, सिंघेश्वर यादव,निरंजन पंडित,मनोज राम,आयुष कुमार सिन्हा, महेन्द्र सहनी, बिनोद कुमार सिंह उर्फ लाल मुरंडा, उमेश प्रसाद, जितेन्द्र तांती, मनोज कुमार सिंह, शिव शंकर शर्मा, अभय सिंह, सुमंत कुमार,सहित हजारों लिपिक ने भाग लिया, तथा अपना अपना मंतव्य रखा ।
,बेगूसराय :महासंघ के प्रदेश महासचिव रामसुंदर कुमार ने तेघड़ा में प्रेसवार्ता में बताया कि बिहार विधि लिपिक महासंघ के बैनर तले जमुई जिला व्यवहार न्यायालय में श्री प्रमेश्वरी भवन में महाधिवेशन आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि आंल इंडिया फेडरेशन के अध्यक्ष श्री प्रशांत बनर्जी ,बिहार विधि लिपिक महासंघ के अध्यक्ष बैजनाथ झा, मुख्य महासचिव निरंजन कुमार उपाध्यक्ष रामाकांत सिंह, प्रदेश संगठन महासचिव सह वरीय विधि लिपिक राम सुंदर कुमार तेघड़ा बिशिष्ट अतिथि सौरव कुमार विधि लिपि अनुमंडल तेघड़ा के अध्यक्ष अमरनाथ सिंह बेगूसराय से शिव कुमार सिंह, जमुई के बच्चु तांती,शेखपुरा के राजेंद्र सिंह अरवल के अखिलेश कुमार सिंह मंझौल के दिलीप कुमार मोतिहारी के नरेन्द्र कुमार सहित बिहार के तमाम अनुमंडल एवं जिला के अध्यक्ष सचिव एवं सदस्य उपस्थित हुए इस महाधिवेशन के महासंघ के मुख्य अतिथि प्रशांत बनर्जी ने कहा कि संघ में आज जितना सदस्यों ने भाग लिया आशा करते हैं कि अगले महाधिवेशन में और अधिक सदस्यों भाग लेकर अपना हक हकुक मांग बिहार सरकार से लेने आवाज बुलंद किया जाय तथा महासचिव निरंजन कुमार ने संबोधन करते हुए बोले कि महा संगठन के अधीन बिहार के सभी अनुमंडल शाखा एवं जिला में जहां विगत 3 वर्ष से अधिक समय से लिपिक संघ का चुनाव नहीं हुआ है उसे अतिशीघ्र संगठन महासचिव के नेतृत्व एवं पर्यवेक्षक की उपस्थिति में चुनाव कराना सुनिश्चित कर निर्वाचित पदाधिकारी का सूची महासंघ को अति शीघ्र उपलब्ध कराया जाए साथ ही प्रदेश संगठन महासचिव सह वरिय विधि लिपिक राम सुन्दर कुमार ने महाधिवेशन को संबोधित करते हुए कहा कि पड़ोसी राज्य झारखंड एवं अन्य कुछ राज्य में विधि लिपि कल्याण कोष नियमावली के तहत वेलफेयर लागू है उसी तरह विधि मंत्री , तथा बिहार सरकार से मिलकर अति शीघ्र इस नियमावली को लागू कर बिहार में भी विधि लिपि कल्याण कोष वेलफेयर की लागू करना संघ का मुख्य
एजेंडा है साथ ही सभी अनुमंडल शाखा एवं जिला में विधि लिपिक संघ द्वारा वेलफेयर अंडरटेकिंग चिरकुट एवं अपने स्तर से बिक्री करना सुनिश्चित करें तथा संघ को आर्थिक रूप से विकास करने का कार्य करेंगे साथ ही संघ के सभी लिपिक को परिचय पत्र उपलब्ध करवाया जाएगा तथा संघ एवं महा संघ को एकजुटता में लाकर प्रदेश और देश में विधि लिपि एकता का परचम फहराने का कार्य करेंगे साथ ही दूरदराज के शाखा के लिपिक निर्धारित समय के अंदर बैठक नहीं करते हैं उन पर भी महा संघ स्तर से कार्रवाई करेंगे संघ एवं महासंघ को एकता के मिशाल तथा बिहार सरकार से वार्तालाप कि जानकारी शेखपुरा जिला में 9 सितंबर को निर्धारित है को जानकारी विशेष रूप से वहां दिया जाएगा इस महाधिवेशन में जमुई लिपिक संघ के अध्यक्ष बच्चु तांती, सचिव मनोज तांती, वरीय लिपिक रजनीश कुमार, केशव तांती तथा अन्य शाखा के दिलीप कुमार अमरनाथ सिंह, जयप्रकाश महतो, अनिल कुमार, रूपेश कुमार, सुधीर जी फरीद खान , अभिराम कुमार, मो हैदर , बिकाश कुमार,मो वसीम रजा, सिंघेश्वर यादव,निरंजन पंडित,मनोज राम,आयुष कुमार सिन्हा, महेन्द्र सहनी, बिनोद कुमार सिंह उर्फ लाल मुरंडा, उमेश प्रसाद, जितेन्द्र तांती, मनोज कुमार सिंह, शिव शंकर शर्मा, अभय सिंह, सुमंत कुमार,सहित हजारों लिपिक ने भाग लिया, तथा अपना अपना मंतव्य रखा ।