कांग्रेस का प्रखंडों में 9 अगस्त से लेकर 14 अगस्त तक गौरव यात्रा:राकेश तिवारी
झारखंड प्रदेश कांग्रेस कोल्हान के प्रवक्ता एवं बोकारो जिला के कोऑर्डिनेटर राकेश तिवारी ने आज बताया कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं झारखंड के प्रभारी श्री अविनाश पांडे एवं प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष श्री राजेश ठाकुर के निर्देश पर आजादी की 75 वर्षगांठ पर पूरे राज्य में कांग्रेस पार्टी भारत छोड़ो आंदोलन की गौरव यात्रा सभी जिलों में प्रखंडों में 9 अगस्त से लेकर 14 अगस्त तक की जाएगी यह यात्रा 75 किलोमीटर की सभी जिलों में सुनिश्चित की गई है ताकि इस 75 किलोमीटर यात्रा के दौरान जिले में हम जनमानस को आजादी की 75 वर्षगांठ पर हम अपने वीर पूर्वजों के गाथाओं को स्मरण करते हुए लोगों के बीच जाएंगे और देश की वर्तमान वास्तविक स्थिति से भी अवगत कराएंगे श्री तिवारी ने कहा की यात्रा का शुभारंभ कल 9 अगस्त से होने जा रहा है जिसके लिए सभी जिलों में प्रदेश कांग्रेस द्वारा नियुक्त संयोजक एवं जिला के कोऑर्डिनेटर बतौर अतिथि के रुप में सम्मिलित होकर पदयात्रा का शुभारंभ झंडा दिखाकर करेंगे एवं पदयात्रा में शामिल लोगों को सम्मानित करते हुए उन्हें आगे की ओर प्रस्थान करने का रोड मैप तैयार करके बताएंगे श्री तिवारी ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष श्री राजेश ठाकुर के गृह जिला बोकारो में यात्रा के शुभारंभ करवाने के लिए कल उस जिला के संयोजक श्री अशोक चौधरी एवं कोऑर्डिनेटर राकेश तिवारी प्रातः 6:00 बजे सड़क मार्ग से बोकारो जिला के गोमिया के लिए प्रस्थान करेंगे जहां शहीद विरसा मुंडा की स्मारक से भव्य यात्रा की शुभारंभ होगा जिसमें विधायक दल के नेता श्री आलमगीर आलम समेत कई लोग सम्मिलित होंगे