गढ़वा : एक ऐसा इंसान, जो जिंदा तो है, किन्तु पल-पल घूँट घूँट कर मर रहा है। जी हां, मैं बात कर रहा हूँ जिले के रंका थाना क्षेत्र अंतर्गत चुटिया पंचायत के गोदरमाना की, जंहा संजय राम का किसी असाध्य बीमारी की वजह से पैर की अंगुली गलकर गिर चुका, अब से पैर भी गलने लगा है। संजय राम अपनी व्यथा बताते हुए कहता है कि इस दुःख की घड़ी में सभी मेरा साथ छोड़कर जा रहे हैं। अब बीमारी से भी ज्यादा समस्या दो वक्त की रोटी की हो गई है। चुकी भोजन के बिना रहना सम्भव नहीं है।
आज मैं वैसे समाजसेवकों, जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों से पूछना चाहता हूँ कि आप इस असहाय के लिए कहाँ हैं, जो एक कंबल या पांच किलो राशन देकर दस-दस लोग समाचारों की सुर्खियों में बने रहते हैं।
जब की असहाय संजय राम को आप सभी की जरूरत है। आप आगे आएं, उसकी मदद करें। लेकिन अफसोस कि अभी तक किसी का हाथ मदद को आगे नही आया है। संजय की निगाहें उस ओर टक टकी लगाए देख रही हैं कि कोई तो फरिश्ता बनकर मदद को आगे आ जाए।