बाबा गणिनाथ की 46 वी जयंती समारोह का समापन

मुकेश रंजन

दिनांक 31अगस्त को गणिनाथ सेवा संस्थान गोलमुरी के प्रांगण में बाबा गणिनाथ की 46 जयंती मनाई गई इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो और विशेष अतिथि विधायक प्रतिनिधि पवन अग्रवाल थे इसके अलावा अतिथियों में चमकता आईना के संपादक जयप्रकाश राय खबर मंत्र के ब्यूरो प्रमुख सत्येंद्र सिंह और राष्ट्र संवाद मासिक पत्रिका के संपादक देवानंद सिंह उपस्थित थे कार्यक्रम के विषय में संस्था के सचिव रवि कुमार ने बताया कि श्री श्री गणिनाथ जयंती समारोह की शुरुआत 1973 में हुई थी इस संस्था के पहले अध्यक्ष प्रह्लाद शाह थे , उसके बाद गोपाल प्रसाद अध्यक्ष हुए वर्तमान में श्री सुंदर गुप्ता अध्यक्ष है । यह संस्था साल में एक बार रक्तदान शिविर का आयोजन करती है इस बार 24 सितंबर को रक्तदान शिविर का आयोजन होने जा रहा संस्था हर साल गरीब बच्चों को आर्थिक रूप से मदद करती है इस साल और आगे बढ़कर यह संस्था 5 गरीब परिवारों की महिलाओं को सिलाई मशीन दान कर रही है ताकि वह आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बन सके , यह संस्था हर साल होली मिलन समारोह का आयोजन करती है एवं छठ पूजा और रामनवमी पर शिविर भी लगाती यूं तो गणिनाथ जयंती समारोह सप्ताह भर से चल रहा लेकिन आज उसका समापन था ।
आज के कार्यक्रम में मेहंदी प्रतियोगिता , चित्रांकन प्रतियोगिता सावन मेला के प्रतिभागियों को पुरस्कारों का वितरण किया गया । आज के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर संबोधित करते हुए सांसद विद्युत महतो ने कहा कि श्रीनाथ सेवा संस्थान पिछले 46 सालों से निर्माण के पुनीत काम में संलग्न है यह अपने आप में एक प्रेरणास्पद है विशिष्ट अतिथि विधायक प्रतिनिधि पवन अग्रवाल ने कहा कि सेवा संस्थान इस कार्यक्रम में आकर उन्हें काफी अच्छा लग रहा है और इस संस्था के समाज निर्माण के कार्य से विभाग प्रभावित अतिथि के तौर पर राष्ट्रीय समाज पत्रिका के संपादक विवरण सिंह ने कहा कि गणिनाथ सेवा संस्थान इस भव्य आयोजन को देखकर अन्य संस्थाएं भी प्रेरित होंगे कार्यक्रम का संचालन शैलेश गुप्ता ने किया ।

