बिहार उप प्रभारी चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
बेगूसराय (,बिहार )बेगूसराय जिले के प्रसिद्ध सिमरिया गंगा धाम में श्रद्धालुओं को सुविधा के लिए 35 करोड़ रुपया की योजना से सिमरिया गंगा में स्थाई घाट बनाया जाएगा जिस योजना का नेशनल क्लीन गंगा के तहत 11,92 करोड़ रुपया की योजना को स्वीकृति 12 अक्टूबर को कर दी गई। बिहार सरकार ने सीआरसी के तहत सिमरिया गंगा धाम में विभिन्न योजनाओं के निर्माण के लिए 35 करोड़ रुपया की योजनाओं का मंजूरी दे दी है। इस योजना की राशि से सिमरिया गंगा घाट पर 65 फीट लंबा और 25 फीट चौड़ा गंगा तट पर घाट बनाए जाएंगे और हिंदुओं को दाह संस्कार के लिए लकड़ी और बिजली से होने वाले दाह संस्कार के लिए सबदहगुह बनाए जाएंगे और सिमरिया घाट पर जाने के लिए सड़क और नाला निर्माण होगा श्रद्धालुओं को सुविधा के लिए 40 शौचालय का निर्माण कराया जाएगा इसके अलावा महिला श्रद्धालुओं को वस्त्र बदलने के लिए जगह का निर्माण होगा साथ ही सिमरिया घाट पर पूरी रोशनी की व्यवस्था हो इसके लिए हायमांस लाइट को भी लगाया जाएगा उक्त बातें बिहार विधान परिषद स्नातक क्षेत्र के विधान पार्षद सर्वेश कुमार ने प्रेसवार्ता आयोजित कर मीडिया कर्मियों को जानकारी दी उन्होंने कहा यह सभी योजना जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा जो भी योजना बनना शुरू होगा उसको बनाने वाले संवेदक को 18 माह में पूरा करना होगा और 1 वर्ष तक उसे देखरेख करना होगा उन्होंने अगले विजयदशमी में बिहार सरकार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा सिमरिया गंगा घाट पर निर्माण हुए विभिन्न योजनाओं को उद्घाटन कराने का इच्छा जाहिर की ।