ऋषिकेश/ नई दिल्ली। नमामि गंगे की अर्थ गंगा अवधारणा के तहत एक और नई पहल के रूप में राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन (NMCG) ने हाल ही में HESCO के साथ मिलकर ऋषिकेश में ‘गंगा भोग- गंगोत्री से गंगा सागर तक’ का शुभारंभ किया। इस पहल के मूल में ‘5 ‘म’ से गंगा भोग’ (5 ‘म’ के माध्यम से गंगा भोग) है जिसका मां (गंगा), मंदिर, मिट्टी, महिला और मोटा-अनाज या बाजरा के रूप में संकलित किया गया है। इस पहल से बाजरा का उत्पादन करने वाली स्थानीय महिला किसानों के लिए न सिर्फ रोजगार सृजन के अवसर मिलेंगे बल्कि मां गंगा (वोकल फॉर लोकल) के लिए हाथ से बने सेहतमंद भोग की सुविधा भी मिलेगी। यह संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) द्वारा 2023 को ‘अंतरराष्ट्रीय बाजरा वर्ष’ (IYM) घोषित करने के अनुरूप भी है। इस प्रयास के माध्यम से राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन प्राकृतिक खेती के माध्यम से आने वाले वर्षों में गंगा बेसिन को बाजरा बेसिन बनाना चाहता है।
ई-अर्थ दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के महानिदेशक श्री जी. अशोक कुमार, HESCO के संस्थापक श्री अनिल जोशी, उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार, परमार्थ निकेतन के स्वामी चिदानंद सरस्वती की उपस्थिति में अर्थ गंगा के तहत इस पहल की शुरुआत की गई। इस मौके पर मंदिर समितियां, पुजारी, स्थानीय एनजीओ आदि भी लॉन्च का हिस्सा थे। यह समारोह बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में फैले 61 स्थानों पर वर्चुअली आयोजित किया गया। समारोह के दौरान गंगा महाआरती में शामिल होने वाले पर्यटकों और आगंतुकों को प्रसाद वितरित किया गया। इस अवसर पर उपस्थित 150 महिलाओं ने प्रसाद तैयार किया। इस पहल का उद्देश्य एक ग्रामीण उद्यमी का नेटवर्क विकसित करना, एक ब्रांड स्थापित करना और इन उत्पादों के लिए एक वैश्विक बाजार बनाना है।
इस मौके पर सभा को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के महानिदेशक जी. अशोक कुमार ने ई-अर्थ दिवस के अवसर पर अर्थ गंगा के तहत पहल शुरू होने पर प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने संयुक्त राष्ट्र द्वारा नमामि गंगे कार्यक्रम को दुनिया के शीर्ष 10 प्रमुख नवीनीकरण कार्यक्रमों में से एक के रूप में मान्यता देने के बारे में अवगत कराया, जो ‘पर्यावरणीय क्षरण को रोकना, घटते चक्र को उलटना’ और ‘सार्वजनिक भागीदारी’ के 3 सिद्धांतों के प्रयासों के लिए है। उन्होंने कहा, “कुछ साल पहले डॉल्फिन की आबादी लगभग 300-350 थी जो अब बढ़कर 3300 से अधिक हो गई है। यह गंगा नदी पर महत्वपूर्ण हिस्सों में उनके प्रजनन के प्रमाण हैं।
उन्होंने कहा, “इस जानकारी ने स्थानीय समुदायों को वन्य जीवन और पर्यावरण के लिए इस परियोजना के महत्व को समझने में मदद की।” श्री कुमार ने कहा कि गंगा भोग अर्थ गंगा अवधारणा के तहत पृथ्वी दिवस (ई-अर्थ दिवस) पर शुरू की गई एक और अनूठी पहल है। इसका उद्देश्य स्थानीय महिलाओं द्वारा स्थानीय रूप से उत्पादित प्रसाद को गंगोत्री से गंगा सागर तक मंदिरों और अन्य अनुष्ठानों में प्रसाद के रूप में प्रदान करना है। उन्होंने कहा कि पूरा विचार गंगा की सफाई और उसके आसपास रहने वाले लोगों को आजीविका प्रदान करते हुए उसकी गरिमा को बनाए रखने की यात्रा में प्रगति करना है। श्री अनिल जोशी ने बताया कि कैसे गंगा नदी का संरक्षण मानव जाति के लिए महत्वपूर्ण है। उन्होंने गंगा नदी के सांस्कृतिक, आर्थिक और पारिस्थितिक महत्व पर जोर दिया। इस मौके पर स्वामी चिदानंद ने कहा कि नमामि गंगे ने स्थानीय बाजरा के महत्व पर जोर दिया जिसे ग्रामीण समुदायों के लिए बढ़ावा दिया जाना चाहिए।
विभिन्न विशेषताएं जो प्रसाद का हिस्सा हो सकती हैं, उनमें पवित्र स्थान का महत्व, स्थानीय लोगों की पहचान और संस्कृति, इलाके के संसाधनों को परिभाषित करना, पर्यटकों के लिए एक स्मारिका का कार्य शामिल है और स्थानीय समुदायों के लिए बेहतर जीवन के लिए रोजगार के अवसरों की शुरुआत करते हुए ‘प्रसाद’ शब्द के सच्चे अर्थों में एक आशीर्वाद होना चाहिए। गंगा भोग अर्थव्यवस्था, पहचान और रोजगार को समाहित करता है। संक्षेप में, स्थानीय संसाधन स्थानीय समुदायों को सशक्त बना सकते हैं। यह एक मजबूत विकेंद्रीकृत अर्थव्यवस्था को सक्षम कर सकता है। स्थानीय संसाधनों के उपयोग और विपणन से रोजगार सृजन और बेहतर आजीविका के अवसर खुलेंगे।
*’गंगा भोग-गंगोत्री से गंगा सागर तक’* *का शुभारंभ, रोजगार सृजन से* *लेकर बाजरे की खेती को मिलेगा बढ़ावा*
Previous Articleगुजरात स्थापना दिवस के अवसर पर दिल्ली स्थित गरवी गुजरात भवन में सोमनाथ मंदिर की 3D गुफा का उद्घाटन
Next Article राष्ट्र संवाद हेडलाइंस