गालूडीह के समीप कुलियाना गांव मे जोड़ी राइडर्स जमशेदपुर द्वारा सैनिटरी नैपकिन का वितरण महिला दिवस के उपलक्ष में किया गया
जिसमें जोड़ी राइडर की महिला राइडर ने घर घर जाकर लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया तथा पैड वितरण किया।
करीब करीब 200 महिलाओं को पैड वितरण किया गया और बच्चों के बीच टॉफी भी वितरित की गई।
प्रमुख रूप से जोड़ी राइडर्स के निक्की हेयर, सुप्रिया प्रसाद,
अनुसूया शर्मा,गुड़िया रानी, तरनजीत कौर,स्वाति नंदी, अनुपमा महतो,रोमा मांजी, हरमीत कौर ने योगदान दिया.
ग्रुप के संस्थापक परमदीप सिंह पिंकी ने बाकी सदस्यों के साथ मिल कर सारे कार्यक्रम का आयोजन किया।