*पूर्व सांसद फुरकान अंसारी का धुआंधार चुनावी दौरा… हाफिज अल हसन के पक्ष में मांगा वोट*
*साप्तार पंचायत के लोगों से पूर्व सांसद का खासा लगाव*
*पूर्व सांसद से मिलने लोगों का हुजूम उमड़ा*
*हेमंत सोरेन की सरकार ने जो वादा किया उसे पूरा कर रही*
*भाजपा के पास इस चुनाव में कोई एजेंडा नहीं*
*किसान हमारे अन्नदाता है ..भाजपा सरकार ने किसानों को भी नहीं छोड़ा*
*पूर्व सांसद फुरकान अंसारी ने आज साप्तार पंचायत के कई गांव एवं टोलो का सदन दौरा कर महागठबंधन के प्रत्याशी हाफिज अल हसन के पक्ष में वोट मांगा। मौके पर उनके साथ गोड्डा के पूर्व विधायक संजय यादव भी उपस्थित थे। मौके पर पूर्व सांसद ने कहा कि भाजपा यहां नहीं टिकने वाला। जहां भी जा रहा हूं लोगों का रुझान एवं भरोसा हेमंत सोरेन सरकार पर है। लोगों का विश्वास है कि उनका एकमात्र विकास करने वाला अगर कोई है तो हेमंत सोरेन की सरकार है। हमारी सरकार ने जो भी वादा किया है उसे पूरा किया। गरीबों को अनाज और किसानों के लिए ऋण माफी कर राज्य के किसानों को एक बहुत बड़ी राहत दी। किसान हमारे अन्नदाता है और इस भाजपा सरकार ने किसानों को भी नहीं छोड़ा। किसानों को भी सड़क पर लाकर खड़ा कर दिया और हाल यह है कि हमारे किसान आत्महत्या कर रहे हैं। भाजपा के पास इस चुनाव में कोई भी एजेंडा नहीं है। यह लोग सिर्फ जात पात और धर्म के नाम पर वोट मांगने के लिए घर घर जा रहे हैं। यह जहां भी जा रहे हैं उन्हें निराशा मिल रही है। मधुपुर की जनता ने मन बना लिया है और आने वाले चुनाव के परिणाम में यह साबित हो जाएगा। यहां की जनता भाजपा के झांसे में आने वाले नहीं।*