झारखंड में कुआं खोदने के दौरान चार श्रमिक दबे
लोहरदगा: झारखंड के लोहरदगा जिले में बृहस्पतिवार को एक कुआं खोदने के दौरान कम से कम चार श्रमिक मिट्टी में दब गये। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना जिल के सेन्हा पुलिस थाना क्षेत्र के चितरी अंबाटोली गांव में सुबह करीब 11 बजे हुई, जब मजदूर एक कुआं खोद रहे थे। यह स्थान राजधानी रांची से 80 किमलोमीटर दूर है।
अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने बचाव अभियान शुरू कर दिया है।
सेन्हा के एसएचओ वेदांत शंकर ने बताया, ‘‘ग्रामीणों के अनुसार, मिट्टी का एक हिस्सा ढहने से चार मजदूर उसमें दब गए। बचाव अभियान के लिए छह उत्खननकर्ता और अन्य उपकरण तैनात किए गए हैं ।’’
उन्होंने बताया कि लोहरदगा के उपायुक्त डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्णा घटनास्थल पर पहुंचे और बचाव अभियान की निगरानी कर रहे हैं ।